पूर्णिया. शहर के महबूब खान टोला स्थित किड्जी जॉनी किड्स ने दिवस विशेष पर स्पीक मैके द्वारा आयोजित एक शानदार बिहू उत्सव की मेजबानी की. टीम लीडर रंजीत कुमार के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. गोगोई के अनुसार, यह कार्यक्रम असम की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और उत्सव की भावना का एक जीवंत प्रदर्शन था. उत्सव में पारंपरिक बिहू नृत्य, संगीत और गतिविधियां शामिल थीं. कलाकारों की इन प्रस्तुतियों ने बच्चों और दर्शकों दोनों को मंत्रमुग्ध कर दिया. किड्जी जॉनी किड्स के निदेशक त्रिदीप कुमार दास एवं प्राचार्या आम्बरीन खान ने बिहू समूह को आभार समर्पित किया और कहा कि उनके प्रयासों से यह आयोजन सफल रहा. इसमें रंजीत कुमार गोगोई टीम लीडर थे जबकि चन्द्र हीरा, नीतीश दास, बिनंदा बोरुआ,डेज़ी सैकिया, भावना तालुकदार, तनुष्का सैकिया, कृष्णाखी दास, अलंगकृता आर. बर्मन, अर्चिता लक्ष्मी बर्मन आदि शामिल थे. यह कार्यक्रम बिहू की परंपराओं का एक जीवंत उत्सव था, जो त्योहार की खुशी और एकता को उजागर करता है. फोटो- 3 पूर्णिया 4, 5- कार्यक्रम में प्रस्तुति देते कलाकार.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है