पूर्णिया. हथियारों से लैश बदमाशों ने घर में घुसकर एक किसान पर फायरिंग कर भाग निकले. गोली किसान के बांयें हाथ में लगी. फायरिंग होने की आवाज सुनकर घर में सो रहे लोग कमरे से बाहर निकले, इसके बाद बरामदे पर किसान को खून से लथपथ पाया. गोली से घायल किसान को परिजनों ने रौटा पीएचसी ले गये, जहां बेहतर इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. घटना शुक्रवार की देर रात रौटा थाना क्षेत्र के पुरानी हाट में हुई.घायल किसान पुरानी हाट निवासी बदरू जमा,45 वर्ष बताया गया है.लूट के इरादे से छह की संख्या में बदमाश घर में घुसे थे. घायल किसान ने एक बदमाश की पहचान कर ली है. सूचना मिलते ही रौटा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. घटना के संबंध में घायल बदरू जमा ने बताया कि रोजाना की तरह वे अपने घर के बरामदे में सो रहे थे. इसी क्रम में रात के करीब 1 बजे अजीब सी हलचल सुनाई दी. जैसे ही उनकी नींद खुली, उन्होंने घर के बल्ब जलाने की कोशिश की.लेकिन लगे 6 बल्ब खोल लिया गया था. उन्हें देखते ही चार बदमाश भाग निकले, जबकि दरवाजे के बाहर खड़े दो में से एक बदमाश उन पर फायरिंग कर भाग निकले. गोली उनके बाये हाथ में लगी. घायल किसान ने बताया कि उसने 6 में से एक बदमाश मो नसर की पहचान कर ली है,जो रौटा के रायबेर पंचायत पंढरपुर गांव का रहने वाला है. फोटो. 3 पूर्णिया 22- अस्पताल में इलाजरत किसान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है