सीओ के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत, फॉर्म भरने का सिलसिला जारी
कटकमसांडी.
मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के फाॅर्म भरने के दौरान महिलाओं ने उस समय विरोध किया जब उनसे आवासीय और शपथ पत्र की मांग की गयी. महिलाएं मुख्यमंत्री द्वारा जारी दिशा निर्देश का हवाला देते हुए कह रही थी कि आवासीय और एफडेविट का कोई जिक्र नहीं किया गया है. कटकमदाग बीडीओ एकता वर्मा ने सभी कर्मियों को आवासीय और एफएडिफिट रहने के बाद ही फाॅर्म जमा करने का निर्देश दिया. इस दौरान पानी में भिंगकर महिलाएं फाॅर्म भरने पंचायत सचिवालय पहुंची तो उनसे दोनों प्रमाण पत्र की मांग की गयी. उन्हें फार्म भरने से रोक दिया गया. नाराज महिलाएं बीडीओ की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहने लगी कि मुख्यमंत्री से बड़ा कटकमदाग प्रखंड का बीडीओ है. सीओ प्रशांत कुमार ने गंभीरता से लेते हुए कर्मियों को बगैर आवासीय और शपथ पत्र के आवेदन लेने को कहा, तब मामला शांत हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है