14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राउन शुगर, अफीम और नकद के साथ पांच लोग गिरफ्तार

रांची के अनगड़ा के हेसेल में चल रहा था अफीम से ब्राउन शुगर बनाने की फैक्ट्री

अड़की पुलिस ने की कार्रवाई, रांची के अनगड़ा के हेसेल में चल रहा था अफीम से ब्राउन शुगर बनाने की फैक्ट्री प्रतिनिधि, खूंटी : रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र के हेसल स्थित एक घर में अफीम से ब्राउन शुगर बनाये जाने का. अड़की पुलिस ने भांडा फोड़ किया है. वहीं पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर, अफीम और नकद के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार आरोपियों में मारंगहादा थाना क्षेत्र के बिचागुटू निवासी सनिका पहान, चतरा जिला के इटखोरी थाना क्षेत्र के नगवां निवासी तुलेश्वर कुमार, वीरेंद्र कुमार दांगी, रवि दांगी और हजारीबाग जिला के चौपारण थाना क्षेत्र के जोकट गांव निवासी उमेश कुमार दांगी उर्फ साजन कुमार शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से दो किलो 475 ग्राम ब्राउन शुगर, छह किलो 640 ग्राम अफीम, 15 लाख एक हजार 400 रुपये नकद, पांच मोबाइल, एक क्रेटा कार (जेएच 01 ईके 6290) तथा अफीम से ब्राउन शुगर बनाने के सामान को जब्त की है. मामले की जानकारी शनिवार को एसडीपीओ वरुण रजक ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि अनगड़ा थाना क्षेत्र के हेसेल गांव में उमेश दांगी उर्फ साजन के मकान में ब्राउन शुगर बनाया जा रहा था. पकड़े गये आरोपी खूंटी, तमाड़, चतरा और अन्य जगहों से अफीम की खरीदारी कर अनगड़ा के आसपास रहकर अफीम से ब्राउन शुगर बनाया करते थे. उन्होंने बताया कि बरामद किये गये ब्राउन शुगर का बाजार में अनुमानित मूल्य करीब चार करोड़ 95 लाख रुपये और अफीम का अनुमानित मूल्य 33 लाख 20 हजार रुपये है. एसडीपीओ ने बताया कि यह ग्रुप विगत कुछ समय से चल रहा था. ये ब्राउन शुगर बनाकर बेचते थे. इस मामले में कई और लोगों के नाम सामने आये हैं. इस संबंध में कई मोबाइल नंबर भी मिले हैं. इसकी छानबीन की जा रही है. छापेमारी दल में एसडीपीओ वरुण रजक, अड़की थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव, कुंदन कुमार, जय कुमार, राजीव कुमार तुरी, मनीष कुमार, हफीज अंसारी, अड़की थाना और आइआरबी के सशस्त्र बल शामिल थे. कैसे हुई गिरफ्तारी एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि अड़की थाना क्षेत्र के हुंठ के पास अफीम की खरीद-बिक्री होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम एम्बुस लगाकर क्रेता-विक्रेता का इंतजार करने लगी. इसी क्रम में एक क्रेटा कार सड़क किनारे आकर रूकी. कार में तीन लोग सवार थे. एक व्यक्ति हाथ में थैला पकड़कर कार के पास आया और कार सवार लोगों से बातचीत करने लगा. इसी क्रम में छापेमारी दल ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया. पैदल आये व्यक्ति की पहचान सनिका पहान के रूप में की गयी. उसके पास से अफीम बरामद किया गया. वहीं कार सवार लोगों की पहचान तुलेश्वर कुमार, वीरेंद्र कुमार दांगी और उमेश कुमार दांगी के रूप में की गयी. कार से भारी मात्रा में अफीम, ब्राउन शुगर और नकद बरामद किया गया. कार सवार लोगों से अनगड़ा थाना क्षेत्र के हेसेल स्थित उमेश दांगी के घर में ब्राउन शुगर बनाये जाने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम ने हेसेल में छापेमारी कर ब्राउन शुगर बनाने का ढेर सारा सामान बरामद किया गया. उनकी निशानदेही पर रवि दांगी को भी इटखोरी थाना क्षेत्र के नगवां से गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें