शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर कैशर रजा और जिला शिक्षा अधीक्षक के पद पर अनुराग मिंज ने योगदान दिया. दरअसल इन दोनों पदों का प्रभार आकाश कुमार के पास था, जिनका स्थानांतरण पिछले दिनों हजारीबाग कर दिया गया है. योगदान के बाद झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. संघ के जिला सचिव नागेन्द्र चौधरी एवं जिला कोषाध्यक्ष सरफुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में जिले के नवपदस्थापित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. दोनों पदाधिकारियों को संघ की ओर से एक-एक पौधा भी भेंट किया गया. समारोह में स्वागत गीत उच्च विद्यालय पेशका के प्राचार्य नेयाजुद्दीन अंसारी ने गाया. वहीं स्वागत भाषण संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने दिया. डीइओ व डीएसइ ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि शिक्षा विभाग एवं शिक्षक संघ मिलकर जिले का शैक्षणिक माहौल बेहतर बना सकें. धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव नागेंद्र चौधरी ने किया. उपस्थित लोग : मौके पर शिक्षक आदित्य प्रसाद गुप्ता, समीर राज, रिंकू कुमार, आफताब आलम, असरअली अंसारी, नौशाद अहमद, मंसूर आलम, संजय कुमार मेहता, पंकज कुमार, सौरभ कुमार, शिल्पी कुमारी, अंजली कुमारी, डौली कुमारी, राजाराम पासवान, अशेष कीर्ति, कमलेश कुमार, इमरान अहमद, सत्येंद्र राम, राजीव कुमार पाठक, राजकुमार चंद्रा, सागिर अहमद, विनय कुमार, प्रवीण राम, बबन दास, दिनेश यादव, सुधीर रजक, शिव कुमार व लव कुमार दूबे सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है