19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरारू में संदिग्ध स्थिति में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

थाना क्षेत्र के आजाद बिगहा गांव के समीप एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया.

गुरारू. थाना क्षेत्र के आजाद बिगहा गांव के समीप एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. मृतक की पहचान गुरारू थाना क्षेत्र के ददपा गांव के निवासी 32 वर्षीय तपेश्वर यादव के रूप में की गयी है. मृतक की ससुराल कोंच थाना क्षेत्र के इटवा गांव में है. उसके ससुर का नाम रामवृक्ष यादव है. पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर जख्म का कोई निशान नहीं मिला है. जिससे उसकी हत्या की बात कही जा सके. मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा. बताया जा रहा है कि युवक अपने पूरे परिवार के साथ टाटा में रहकर मजदूरी करता था. कुछ दिन पहले काम नहीं मिलने पर वह गया में मजदूरी करते के लिए आया था. मृतक की पत्नी और बच्चे फिलहाल टाटा में ही रहते हैं. वह गया में मजदूरी करने के लिए घर से निकला हुआ था. अक्सर वह मजदूरी करके घर लौटता जाता था.युवक ने शुक्रवार की शाम को अपने परिजनों से फोन पर बात की थी. शनिवार को सुबह 11 बजे के करीब परिजनों को सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि गुरारू- गया मार्ग पर सड़क के किनारे आजाद बिगहा गांव के समीप पुलिस ने एक शव को बरामद किया है. सूचना मिलने पर परिजन थाना पहुंचे और शव की पहचान की. मौत की खबर सुनकर गांव में सन्नाटा छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की चार लड़की दो लड़के हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष चाहत कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें