नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय कक्ष में शनिवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में अबुआ बीर दिशोम वनाधिकार अधिनियम को लेकर बैठक हुई. बीडीओ ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले वर्ष ही झारखंड में वनों पर निर्भर लोगों को उनका अधिकार देने के लिए अबुआ बीर दिशोम वनाधिकार अभियान का शुभारंभ किया था. इस अभियान के तहत कैंप लगाकर पात्र लोगों को वन पट्टा दिया जाना है. नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर जामताड़ा जिले में चयनित लोगों को स्वीकृति पत्र दिया जायेगा. नारायणपुर प्रखंड से 13 आवेदनों का सत्यापन किया गया है, जिसकी स्वीकृति के लिए प्रक्रिया की जा रही. मौके पर रेंजर मृत्युंजय कुमार, सीआइ निरंजन मिश्रा, वनरक्षी पुलक कुमार माल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है