31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : गोशाला के आगे बनेगी दुकान, होगा शेड का निर्माण

एसडीओ ने कि श्रीकृष्ण गोशाला का निरीक्षण

झाझा.

अनुमंडल अधिकारी अभय तिवारी ने शनिवार को शहर स्थित श्रीकृष्ण गोशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बीते शुक्रवार को लगातार बारिश होते रहने के कारण गोशाला परिसर में गिरे पेड़ व टूटी दीवार का भी मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने गोशाला परिसर में उपस्थित सभी गोमाता व उनके बछड़ों को देखा. निरीक्षण के बाद एसडीओ ने नवनिर्वाचित गोशाला प्रबंधन समिति सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में गोशाला को और अधिक बेहतर व सुचारू रूप से चलाने को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की. एसडीओ ने शेड का निर्माण, बैंक में अकाउंट संचालन, क्यूआर कोड की व्यवस्था के अलावा गोशाला के फ्रंट पर दुकान का निर्माण, सोनो थाना क्षेत्र के प्रेम बथान में गोशाला के नाम आठ एकड़ भूमि पर चहारदीवारी की व्यवस्था समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की. एसडीओ ने बताया कि गोशाला प्रबंध समिति चुनाव के बाद यह पहली बैठक है. इसमें सदस्यों का परिचय के अलावा अन्य कार्यों पर भी चर्चा हुई. एसडीओ ने नवनिर्वाचित सदस्यों को पूरे ईमानदारी, तन्मयता के साथ गौ माता की सेवा करने को कहा. ताकि गोशाला का संचालन सही तरीके से हो सके. साथ ही एसडीओ ने गोशाला से संबंधित अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की. मौके पर गोशाला प्रबंध समिति उपाध्यक्ष सूरज बरनवाल, सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष सौरभ गोयल, इंद्रदेव केसरी, चुन्नू बरनबाल, रणधीर माथुरी, अनिल बरनबाल, अनूप केसरी, अजय छापड़िया, संजीव बांका समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें