मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के सीनेट सभागार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमें छात्रों व शिक्षकों के लिए स्वास्थ्य जांच व परामर्श की सुविधाएं उपलब्ध करायी गयीं. इस शिविर का उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना व छात्रों को विभिन्न चिकित्सीय सेवाओं से जोड़ना था. अपने संदेश में कुलपति प्रो.डीसी राय ने कहा कि विश्वविद्यालय में उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ-साथ छात्रों की स्वास्थ्य देखभाल की अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने की की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं. शिक्षा का स्तर बढ़ाने के साथ-साथ छात्रों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी अहम है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का भी उद्देश्य छात्रों के समग्र विकास को प्राथमिकता देना है. इसमें केवल अकादमिक ज्ञान को नहीं, बल्कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी एक महत्वपूर्ण क्षेत्र के रूप में देखा गया है. इस शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने भाग लिया. संक्रामक रोगों, मानसिक स्वास्थ्य व खान-पान से जुड़ी समस्याओं पर जांच और परामर्श प्रदान किया. इसके अलावा, रक्त परीक्षण, बीपी जांच तथा शारीरिक स्वास्थ्य की अन्य जांचों की सुविधा भी दी गई. चिकित्सक दल में सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार, सदर अस्पताल के डॉ नवीन कुमार, अक्षत सेवा सदन पटना के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ अमूल्य सिंह सहित अन्य शामिल रहे. शिविर में गणवंत मलिक, प्रॉक्टर प्रो.बीएस राय, रजिस्ट्रार डॉ अपराजिता कृष्णा, लंगट सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रो.ओमप्रकाश राय, प्रो.ललन झा, डॉ कौशल किशोर, पीआरओ प्रो राजीव झा, डॉ अमर शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है