13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC TRE 3.0: आरक्षण के नये नियम के तहत होगी शिक्षकों की नियुक्ति, जानें कब आएगा रिजल्ट

बिहार में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने जारी होने की संभावना है. यह रिजल्ट आरक्षण के नए नियम के तहत ही किया जाएगा. इसके लिए रोस्टर क्लियरेंस कर रिक्तियां तैयार की जा रही है. बीपीएससी को जब यह रिक्तियां मिल जाएंगी तो उसके बाद परिणाम जारी किया जाएगा.

BPSC TRE 3.0: बिहार सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती में आरक्षण कोटा 50% तय करने के बाद बीपीएससी ने जल्द ही रिजल्ट जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसका रिजल्ट इस महीने किसी भी दिन जारी हो सकता है. आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के अनुरूप ही रिजल्ट तैयार किया जा रहा है.

रोस्टर क्लियरेंस के बाद मिलेगी रिक्त पदों की जानकारी

बीपीएससी के चेयरमैन रवि मनुभाई परमार ने शनिवार को बताया कि अभी तक आयोग को इस संबंध में कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है और आरक्षण रोस्टर क्लियरेंस के बाद रिक्त पद की जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग से आना बाकी है, लेकिन जल्द ही इसके मिलने की उम्मीद में वे अपनी तैयारी जारी रखेंगे.

ओएमआर शीट अपलोड होने के बाद जारी होगा प्रोविजनल आंसर-की

ओएमआर शीट की स्कैनिंग भी अंतिम चरण में है. मंगलवार तक यह पूरी हो जाएगी. इसके बाद इसे अपलोड किया जाएगा, जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे. विषय विशेषज्ञ समिति गठित की गई है, जो अलग-अलग विषयों की प्रोविजनल आंसर-की तैयार कर रही है. ओएमआर शीट अपलोड होने के अगले दिन से प्रोविजनल आंसर-की आना शुरू हो जाएंगी और अगले सप्ताह के अंत तक अलग-अलग विषयों की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी जाएंगी.

फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद होगा मूल्यांकन

प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद उन पर आपत्ति ली जायेगी. फिर विशेषज्ञ समिति द्वारा उनपर विचार और आपत्ति से सहमत होने की स्थिति में आंसर की में अपेक्षित संशोधन के बाद दूसरा प्रोविजनल आंसर की जारी किया जायेगा. फिर उस पर आपत्ति लेने और उसके अनुरूप उत्तर में संशोधन के बाद अंतिम आंसर की तैयार किया जायेगा. उस आंसर की के आधार पर अलग अलग शिक्षक श्रेणियों और विषयों के अभ्यर्थियों के ओएमआर शीट का मूल्यांकन किया जायेगा.

Also Read: बिहार के सात शहरों में सरकार देगी सस्ते फ्लैट, जानिए किन लोगों को मिलेगा लाभ

इस महीने के अंत तक रिजल्ट जारी होने की उम्मीद

मूल्यांकन के बाद आरक्षण कोटिवार रिक्तियों का परिणाम घोषित करना होगा. तब तक आरक्षण रोस्टर क्लियरेंस के बाद अगर उन्हें रिक्तियां मिलती हैं तो उसके बाद बहुत जल्द परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा का परिणाम अगस्त के अंत तक घोषित होने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें