14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market : करोड़पति बनाने वाले कॉल्स से हो जाएं सतर्क, पलक झपकते बन जाएंगे खाकपति

Share Market : घोटालेबाज जाने-माने ब्रोकर और वित्तीय सेवा प्रदाताओं के नाम का इस्तेमाल करके निवेशकों को बड़े रिटर्न का लालच देते हैं और बाद में ठगी करते हैं.

Share market : इन दिनों, बहुत से लोगों को व्हाट्सएप पर कॉल और मैसेज आ रहे हैं, जिसमें शेयर बाजार में निवेश करके उन्हें अमीर बनाने का वादा किया जा रहा है. कुछ लोग ऐसे ग्रुप में भी शामिल हो रहें हैं, जहां दूसरे लोग शेयर मार्केट में पैसे कमाने का दावा कर रहे हैं. अगर आपको भी ये मैसेज मिल रहे हैं, तो सावधान हो जाइए. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने भी इन घोटालों के बारे में चेतावनी जारी की है.

ज्यादा रिटर्न का देते हैं लालच

शेयर बाजार निवेशकों को चेतावनी देते हैं कि लोग सोशल मीडिया पोस्ट के झांसे में न आएं, जिसमें विशेष ट्रेडिंग ऐप से भारी मुनाफा कमाने का वादा किया जाता है. घोटालेबाज जाने-माने ब्रोकर और वित्तीय सेवा प्रदाताओं के नाम का इस्तेमाल करके निवेशकों को बड़े रिटर्न का लालच देते हैं और बाद में ठगी करते हैं. NSE ने कहा है कि ये घोटालेबाज शेयर बाजार में निवेश पर ट्रेडिंग टिप्स और गारंटीड रिटर्न की पेशकश करते हैं. वे निवेशकों के खातों का प्रबंधन करने की बात करते हैं, बदले में उनकी लॉगिन जानकारी मांगते हैं.

Also Read : Home Loan : खुद बैंक देगा होम लोन, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान

सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर फसाते हैं ठग

घोटालेबाज सोशल मीडिया और फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे मैसेजिंग ऐप पर लोगों को निशाना बना रहे हैं. ये फ्रॉड निवेश पर उच्च रिटर्न का वादा कर वैध पंजीकृत बिचौलियों के रूप में खुद को पेश करते हैं और निवेशकों को सुझाए गए ऐप डाउनलोड करने के लिए मनाते हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने चेतावनी दी है कि ये वादे अक्सर सच होने से बहुत दूर होते हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) इस बात पर जोर देता है कि शेयर बाजार में रिटर्न की गारंटी देना अवैध है और व्यापारियों को सलाह देता है कि वे अपने खाते की जानकारी किसी को ना बताएं.

Also Read : World Bank : नई रिपोर्ट में वर्ल्ड बैंक ने किया खुलासा, देश को पूरी तरह विकसित होने में लग सकते हैं 75 वर्ष

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें