गोपालगंज जिले के हथुआ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे डीएम ने अधिकारियों के साथ स्थिति की जानकारी ली. डीएम मो मकसूद आलम ने अपर समाहर्ता आपदा सादुल हसन के साथ शनिवार को हथुआ अनुमंडल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने सबेया फील्ड के सीमांकन कार्य के प्रगति की समीक्षा की. औ सीमांकन कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये. साथ ही एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन से कटेया प्रखंड में दुग्ध संयंत्र स्थापित करने के लिए जिन्हें जमीन का सीमांकन शीघ्र कराने के निर्देश दिया. वहीं अनुमंडल कार्यालय में यत्र- तत्र फैले गंदगी व फाइलों को देख कर नाराजगी जताते हुए कार्यालय की साफ-सफाई आदि की व्यवस्था ठीक कराने के निर्देश दिये. अनुमंडल कार्यालय के अन्य कर्मी आदि मौजूद थे. थावे प्रखंड में डीएम ने की योजनाओं की समीक्षा डीएम ने थावे प्रखंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने बीडीओ अजय प्रकाश राय एवं सीओ रविभूषण गौरव के साथ आवश्यक जानकारी ली. बीडीओ द्वारा बताया गया कि आयुष्मान कार्ड, डब्ल्यूपीयू और अपूर्ण आवास की प्रगति का उनके द्वारा निरीक्षण से संबंधित पूरा ब्योरा बताया गया. सीओ द्वारा जनता दरबार की भी जानकारी ली गयी. डीएम द्वारा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से पंचायतों में सोलर लाइट अधिष्ठापन संबंधी प्रगति की जानकारी ली गयी और शीघ्र अधिष्ठापन कराने संबंधी आवश्यक निर्देश दिये गये. इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा आरटीपीएस काउंटर का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है