16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 11 घायल

बिरनी प्रखंड के पंदनाखुर्द में सरकारी खास गैरमजरुआ जमीन पर राहू पूजा स्थल वर्षों से स्थित है. इसे गांव के ही कुछ लोग अतिक्रमण कर शनिवार की सुबह नौ बजे जोत-कोड़ कर रहे थे. मना करने पर दो पक्ष में खूनी संघर्ष हो गया.

बिरनी प्रखंड के पंदनाखुर्द में सरकारी खास गैरमजरुआ जमीन पर राहू पूजा स्थल वर्षों से स्थित है. इसे गांव के ही कुछ लोग अतिक्रमण कर शनिवार की सुबह नौ बजे जोत-कोड़ कर रहे थे. मना करने पर दो पक्ष में खूनी संघर्ष हो गया. एक पक्ष से ग्रामीण मोहन पासवान व दूसरे पक्ष से केदार दास के बीच मारपीट हुई. घटना में दोनों ओर से महिला समेत 11 लोग घायल हुए. सभी का इलाज बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. इसमें गंभीर रूप से घायल मोहन पासवान व सुदामा पासवान को सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया. घायलों में एक पक्ष के मोहन पासवान, सुदामा पासवान, कलिया देवी, शारदा देवी, मंजू देवी, रामचंद्र पासवान, कुमकुम कुमारी तथा दूसरे पक्ष से शंकर दास, केदार दास, राजकुमार दास, सुखदेव दास शामिल हैं. घटना की सूचना दोनों पक्षों बिरनी थाना को दी है. मोहन ने बताया कि पंदनाखुर्द में सर्वे खतियान के अनुसार सरकारी खास गैरमजरुआ जमीन है. यह कई पीढ़ियों से राहू पूजा स्थल है. ग्रामीण वहां पूजा करते आ रहे हैं. गांव के ही केदार दास, शंकर दास, उमेश दास के जमीन का अतिक्रमण कर जोत-कोड़ रहे हैं. जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए ग्रामीणों ने जुलाई माह में अंचल कार्यालय को आवेदन दिया है. इसके बाद भी उक्त सभी ने शनिवार को जमीन की जुताई शुरू कर दी. ग्रामीणों ने जब मना किया तो उक्त सभी के परिजन ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. वहीं, दूसरे पक्ष से केदार दास ने कहा कि यह जमीन वर्ष 2012 में बरहमसिया के जमींदार से केवाला में लिया है. अपनी जमीन की जुताई कर रहे थे. इसी बीच मोहन पासवान आदि जमीन पर पहुंचकर मारपीट शुरू कर दी. सीओ को केवाला संबंधित कागजात भी दिया गया है. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि सूचना मिली है. पुलिस अधिकारी को भेजकर जांच करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें