बलिया बेलौन. ग्राम पंचायत बेनी जलालपुर के जनवितरण दुकानदार द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग नहीं करने पर बारसोई एसडीओ दीक्षित श्र्वेतम ने स्पष्टीकरण मांगा है. कदवा प्रखंड के बलिया बेलौन क्षेत्र अंतर्गत बेनी जलालपुर पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता रूपा रानी को आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग नहीं करने पर स्पष्टीकरण पूछा गया है. बता दें की विभागीय निर्देशालोक में 18 जुलाई से सात अगस्त तक अपने-अपने पोषक क्षेत्र के उपभोक्ताओं का आयुष्मान कार्ड निर्गत करने के लिए निर्देशित किया गया था. पर उक्त कार्य की समीक्षा के क्रम में यह मामला संज्ञान में आया कि आपके द्वारा उक्त कार्य में अपेक्षित सहयोग नहीं किए जाने के कारण अब तक प्रगति काफी दयनीय है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान दुकान बंद पाया गया. इस संबंध में पत्र प्राप्ति के साथ ही अपना स्पष्टीकरण समर्पित करना सुनिश्चित करें. अन्यथा यह समझ जायेगा कि आपको इस संबंध में कुछ नहीं कहना है.
आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर शिविर का किया गया आयोजन
हसनगंज. प्रखंड के कालसर पंचायत स्थित महनौर गांव में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चल रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को कालसर पंचायत के मुखिया सागर यादव के आवास पर शिविर लगाकर सैकड़ों लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर शिविर का आयोजन जन वितरण प्रणाली दुकानदार की अगुवाई में लगाया गया. शिविर में पंचायत के लगभग 100 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया. मौके पर जन वितरण प्रणाली दुकानदार विश्वनाथ दास, सीएससी केंद्र संचालक सूरज कुमार, राहुल कुमार आदि महिला व पुरुष ग्रामीण आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है