21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे से हो रही झमाझम बारिश से शहर हुआ पानी- पानी

शहर के अधिकांश सड़कों पर झील जैसा नजारा

कटिहार. मानसून से पूर्व निगम द्वारा निबटने की तैयारी का चौबीस घंटे की बारिश से कलाई खुल गयी. शहर के अधिकांश सड़कों पर झील सा नजारा होने से महज चौबीस घंटे की झमाझम बारिश से शहर पानी पानी हो गया है. जिसका नतीजा है कि लोग अत्यधिक जरूरी काम पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले. अन्यथा घरों में दुबके रहने में अपने आपको सुरक्षित महसूस करते रहें. शुक्रवार से हो रही बारिश के कारण शनिवार को मुख्य चौराहों से लेकर गली मुहल्लों में जलजमाव हो गया. निगम का कोई ऐसा वार्ड नहीं रहा. जहां जलजमाव की समस्या से लोगों को रूबरू नहीं होना पड़ा. सबसे अधिक न्यू मार्केट, दुर्गास्थान, एमजी रोड, नया टोला, तेजा टोला, गामी टोला, राजहाता, श्रीबिहार जो सबसे ऊपरी हिस्सा माना जाता है. यहां पर भी कहीं दो तो कहीं तीन फीट पानी भर गया. सबसे अधिक परेशानी नया टोला के लोगों को हुई. मुहल्ले के अंशु यादव, मोना कुमार समेत अन्य की माने तो उनके घर के सामने नाला नहीं होने के कारण कई घंटों तक उनके घरों में पानी प्रवेश कर जाने के कारण परेशान रहें. वाईएफए अस्पताल से लेकर आगे की मुहल्ला नीचे होने के कारण लोगों को जलजमाव की समस्या से परेशान होना पड़ा. इसी तरह राजहाता व श्रीबिहार अधिक ऊंचा होने के बाद भी कई जगहों पर जलजमाव के कारण आवागमन प्रभावित रहा. इस दौरान गामी टोला, दुर्गास्थान केबी झा कॉलेज, पटेल चौक से लेकर हरिगंज चौक की सड़क पर जलभराव होने के कारण सड़क झील में तब्दील नजर आने से लोगों को आवागमन में परेशानी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें