प्रतिनिधि, खगड़िया
स्थानीय जेएनकेटी स्टेडियम में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर 4 मीट का आयोजन किया गया. शनिवार को जेएनकेटी स्टेडियम में अंडर 19 क्रिकेट का फाइनल मैच डीएवी पब्लिक स्कूल मोकामा बनाम डीएवी पब्लिक स्कूल पूर्णिया के बीच खेला गया, जिसमें पूर्णिया की टीम ने 60 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र तीन ओवर 1 बॉल में टीम को जीत दिला दी. पूर्णिया टीम के अक्षय श्रीवास्तव ने 26 रन और मौसम ने 4 गेंद में 18 रन बनाया. दूसरा मैच अंडर 17 में डीएवी पब्लिक स्कूल जमुई और एसएलडीएवी पब्लिक स्कूल खगड़िया के बीच हुआ. जिसमें जमुई ने खगड़िया को 8 विकेट से हरा दिया. जमुई की टीम ने 71 रनों के लक्ष्य 7 ओवर में पूरा कर लिया.
बैडमिंटन के फाइनल मुकाबला में डीएवी मुंगेर ने एनटीपीसी कहलगांव को 2-0 से हराया
टाउन हॉल में बैडमिंटन अंडर 19 के फाइनल मुकाबले में डीएवी मुंगेर ने डीएवी एनटीपीसी कहलगांव को 2-0 से हराकर जोनल लेवेल के लिए क्वालीफाई कर लिया. डीएवी जूनियर विंग में चल रहे शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे राउंड की समाप्ति पर अंडर 14 बालक वर्ग में डीएवी खगड़िया से डीएवी हवेली खड़गपुर आगे चल रही थी. अंडर 17 बालक वर्ग में डीएवी भागलपुर डीएवी खगड़िया से आगे चल रही थी. अंडर 14 बालिका वर्ग में डीएवी महेशखूंट डीएवी पूर्णिया से आगे चल रही थी. अंडर 17 बालिका वर्ग में बी आर डीएवी बरौनी डीएवी पूर्णिया से बराबरी पर चल रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है