बांकुड़ा. बांकुड़ा ब्लॉक-02 क्षेत्र में गंधेश्वरी नदी पर मानकनाली में बना पुल जीर्णोद्धार के महज एक साल के अंदर फिर ढह गया. पानी का बोझ यह पुल नहीं सह सका. इससे नदी के किनारे बसे तीन ग्राम पंचायत क्षेत्रों के हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. इसका पता चलते ही भाजपा विधायक नीलाद्रि शेखर दाना ने घटनास्थल का जायजा लिया. बांकुड़ा ब्लॉक-02 दो अंचल में गंधेश्वरी नदी पर बना मानकनाली पुल बोझ नहीं सह सका और बैठ गया. अब आसपास के तीन ग्राम पंचायत क्षेत्रों के हजारों लोगों को दुश्वारी होगी. यह पुल उस क्षेत्र के लोगों और बांकुड़ा शहर के बीच संपर्क का माध्यम है. अब स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं से लेकर अपनी उगायी सब्जियों को मंडी में ले जाने में किसानों को काफी दिक्कत हो रही है. बताया गया है कि एक साल पहले बांकुड़ा जिला परिषद की पहल पर 57 लाख रुपये से अधिक की लागत से इस पुल का जीर्णोद्धार किया गया था. लेकिन एक साल के अंदर ही यह पुल पानी का बहाव नहीं झेल सका और बैठ गया. ऐसे में वहां के लोग पुल के निर्माण में हुए काम की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं. खबर मिलते ही स्थानीय विधायक और भाजपा नेता नीलाद्रि शेखर दाना ने ढहे पुल का जायजा लिया और सत्तारूढ़ दल के जिला परिषद के खिलाफ गुस्सा जताया. स्थानीय निवासी अर्धेंदु मुखर्जी ने कहा कि हम इस पुल के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि मानसून के अंत में थोड़ा काम किया जाता है, लेकिन समस्या के स्थायी समाधान की योजना नहीं है, जिसके चलते लोगों को परेशानी है. एक अन्य निवासी तापस बनर्जी ने कहा कि यह मुख्य पुल है, जहां से हर रोज आसपास के कई गांवों के हजारों लोग आवाजाही करते हैं. घटिया कच्चे माल के इस्तेमाल से ब्रिज ढह गया है, विधायक नीलाद्रि शेखर दाना ने कहा कि ठीक से काम नहीं किया गया. बार-बार रुपये किसके लिए खर्च किया जा रहे हैं. यहां फ्लाइओवर बनाने की बात विधानसभा में भाजपा ने उठायी थी. आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल को यहां की सरकार दिवालिया करने पर तुली है. जिला परिषद के कार्य भी निराशाजनक हैं.इस बाबत कोशिश के बावजूद जिला परिषद के प्रतिनिधि का पक्ष नहीं मिल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है