23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाईकर्मियों को फिर से काम पर रखने की मांग पर प्रदर्शन

प्रदर्शन के बाद बोरो अफसर, निगम प्रशासक व अन्य संबद्ध अधिकारियों को दिया गया ज्ञापन

दुर्गापुर. शहर के सागरभांगा स्थित दुर्गापुर नगर निगम के अधीन चार नंबर बोरो कार्यालय के पास इंटक समर्थित डीएमसी कैजुअल सफाईकर्मी यूनियन की ओर से काम से हटाये गये करीब 150 सफाईकर्मियों को फिर से काम पर रखने की मांग पर विरोध प्रदर्शन किया गया. उसके बाद मांगों पर केंद्रित ज्ञापन बोरो अधिकारी, निगम प्रशासक और अन्य विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन भेजा गया. यूनियन सचिव सुभाष साहा ने कहा कि मजदूरी बढ़ोतरी मुद्दे को लेकर 29 जुलाई से 31 जुलाई तक तीन दिनों तक हुईं धरना प्रदर्शन हुई थी. आरोप है की प्रदर्शन में शामिल होने वालों में करीब डेढ़ सौ सफाई कर्मियों को विभिन्न बोरो इलाके से विभिन्न तरह का बहाना लगाकर काम से हटा दिया गया है. हटाए गए सभी सफाई कर्मियों को दोबारा नियुक्त करना होगा. अन्यथा यूनियन की ओर से निगम के तानाशाही के खिलाफ जोरदार आंदोलन शुरू किया जाएगा. इस बारे में नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड सदस्य धर्मेंद्र यादव ने कहा कि यूनियन द्वारा लगाया जा रहा आरोप गलत है. कुछ लोग इसे राजनीतिक रूप देने का प्रयास कर रहे हैं. बोरो कार्यालय द्वारा गैर हाजिर हुए सफाई कर्मियों को कारण बताओ लिखित तौर पर देने के लिए कहा गया है. इसमें कोई राजनीति करता है तो यह गलत है. निगम हर सफाई कर्मियों संग मनविक तरह से सहयोग करता रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें