पटना. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को पटना पाइरेट्स टीम के लिए कबड्डी खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ. ट्रायल का आयोजन पटना पाइरेट्स टीम के मुख्य कोच नरेंद्र कुमार रेडू के नेतृत्व में किया गया. इसमें बिहार के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. पटना पाइरेर्ट्स के मुख्य कोच नरेंद्र कुमार रेडू ने बताया कि ट्रायल के बाद बिहार के आदित्य कुमार, आकाश रंजन राज और राजकुमार सिंह का चयन किया गया. उन्होंने बताया कि पिछले सीजन में बिहार के संदीप कुमार का चयन किया गया था. इस बार भी बिहार के खिलाड़ियों का चयन गया. उन्होंने बताया कि इस बार चयनित खिलाड़ियों को प्रो कबड्डी लीग में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों के कौशल और रणनीति का बारीकी से निरीक्षण किया गया. खिलाड़ियों ने अपनी तेजी, ताकत और तकनीकी क्षमता का उपयोग करके कोच और सेलेक्शन पैनल को प्रभावित करने की कोशिश की. इसके बाद तीनों खिलाड़ियों का चयन किया गया. उन्होंंने बताया कि तीनों खिलाड़ियों को दो महीने के लिए स्पेशल कैंप में रखा जाएगा. वहां कोच के द्वारा इनको विशेष ट्रेनिंग दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है