टुंडी प्रखंड के बेहड़ा के कांवरिया असित उर्फ अभिषेक मंडल की बांका जिला के कटौरिया में लुटेरों द्वारा की गयी हत्या के बाद शनिवार को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपये का चेक परिजनों को प्रदान किया. टुंडी विधायक ने इसको लेकर मॉनसून सत्र में सदन में मुआवजा देने की मांग उठायी थी. उसके बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति से अवगत कराया था. विधायक ने बताया कि घटनास्थल बिहार होने के कारण राज्य सरकार को तकनीकी रूप से परेशानी हो रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उक्त परिवार की परेशानियों को देखते हुए चेक विधायक को दिया. उस चेक को शनिवार को विधायक ने बेहड़ा गांव जाकर परिजनों को सौंपा. मौके पर मदन महतो, बसंत महतो, बंधु महतो, सुखदेव महतो, बासुदेव मंडल, मुखिया जय नारायण मंडल, पंचायत समिति सदस्य षष्टी मंडल, तपन मंडल, संजीत मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है