सनोखर थाना क्षेत्र सोहायल गांव में संदिग्ध मौत का मामला प्रकाश में आया है. सनोखर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मृतक लक्ष्मी देवी (27) पति मुनीलाल शर्मा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस घटना पर गांव में तरह-तरह की चर्चा है. कोई कह रहा पारिवारिक विवाद में महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी, तो कोई हत्या बता रहा है. परिवार वालों का कहना है कि लक्ष्मी देवी अपने बड़े पापा के पास जाना चाहती थी, क्योंकि उनके बड़े पापा का एक्सीडेंट हुआ था. किसी कारण पति ने जाने से मना कर दिया, जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया. पति के बाहर जाते ही उसने जहर खा लिया. जब पता चला तो परिवार वालों ने उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले गये, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सास सातो देवी ने कहा कि बेटा-बहू में झगड़ा हुआ था, लेकिन उन्होंने सोचा कि यह सामान्य घरेलू विवाद है. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि लक्ष्मी देवी इतना बड़ा कदम उठा लेगी. घटना की सूचना मिलते ही सनोखर थाने की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गयी है.
सीतामढ़ी के कांवरिया की करंट से मौत
बाबाधाम बस से जा रहे एक कांवरिया की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गयी. बाथ थाना क्षेत्र के धांधी बेलारी शंभुगंज रोड में कांवरिया बस बिजली तार के नीचे लगा कर रखा था. त्रिपाल खोल कर बस पर रखे खाना बनाने का सामान उतारने के दौरान कांवरिया 11 केवी तार के झटका से बस से नीचे फेंका कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी कांवरिया महेश राय (55) सीतामढ़ी के रहने वाला है. सहयोगी कांवरिया ने जख्मी कांवरिया को अस्थायी स्वास्थ्य शिविर ले गये, जहां से रेफरल अस्पताल सुलतानगंज भेजा गया. रेफरल अस्पताल में डॉक्टर ने जख्मी कांवरिया को मृत घोषित कर दिया. साथ आये कांवरिया ने अस्पताल से घर ले जाने की बात कह एंबुलेंस से लेकर चले गये. बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि थाना को कोई सूचना नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है