16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरानी मोतिहारी रोड में बस ने छात्र को रौंदा, मौत पर चार घंटे बवाल

पुरानी मोतिहारी रोड में बस ने छात्र को रौंदा, मौत पर चार घंटे बवाल

-बैरिया गोलबंर पर आक्रोशित लोगों ने दो बसों में की तोड़फाेड़ -पुरानी मोतिहारी रोड व बैरिया गोलंबर जाम कर किया प्रदर्शन -पटना में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था छात्र साहिल कुमार मुजफ्फरपुर. पुरानी मोतिहारी रोड में सरकारी अंडरटेकिंग बस ने पारस मॉल के समीप पूर्व सैनिक संजीत कुमार तिवारी के पुत्र साहिल कुमार (19) को रौंद दिया. घटना शनिवार सुबह नौ बजे की है. घटना के समय बस शनि मंदिर की ओर से बैरिया की तरफ जा रही थी. छात्र को रौंदने के बाद चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. स्थानीय लोगों को पीछा करता देखकर चालक बस को बैरिया गोलंबर के समीप सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोग छात्र को उठाकर जूरन छपरा स्थित एक निजी हॉस्पिटल ले गए. डॉक्टरों ने उसको देखते ही मृत घोषित कर दिया. छात्र की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. बांस- बल्ला लगाकर सड़क को जाम कर दिया. फिर, टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे. दो बस समेत चार वाहनों में तोड़फोड़ कर दी. सुबह सवा नौ बजे लगा सड़क जाम दोपहर करीब एक बजे तक खत्म हुआ. इस दौरान पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा. नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विनिता सिन्हा व अहियापुर थानेदार रोहन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाने की काफी कोशिश की. लेकिन, कोई समझने को तैयार नहीं था. आक्रोशित लोग पुरानी मोतिहारी रोड में शनि मंदिर व बैरिया गोलंबर के पास बैरिकेडिंग लगाने व अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग कर रहे थे. एसडीपीओ टू ने माइकिंग कर लोगों को बताया कि बैरिकेडिंग लगाने के लिए वह वरीय पदाधिकारियों से पहल करेंगे. ऐसी घटना दोबारा नहीं हो, इसके लिए ठोस उपाय किया जाएगा. इसके बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाबत सैनिक संजीत कुमार तिवारी ने अहियापुर थाने में लिखित शिकायत दी है. बताया है कि वह कोल्हुआ पैगम्बरपुर के अशोक विहार कॉलोनी के रहने वाले हैं. शनिवार की सुबह उनका बड़ा बेटा साहिल कुमार अपने निजी काम से बैरिया गोलंबर आया था. काम होने के बाद वापस घर लौट रहा था. इस दौरान पुरानी मोतिहारी रोड में पारस मॉल के समीप शनि मंदिर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने उनके पुत्र की बाइक में धक्का मारते हुए उसको रौंद दिया. चालक गाड़ी लेकर भागना चाहा. लोगों के पीछा करता देखकर वह बस को छोड़कर फरार हो गया. —- सड़क जाम से वाहनों की लगी लंबी कतारें बैरिया गोलंबर व पुरानी मोतिहारी रोड के जाम होने से दोनों सड़क में वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. आक्रोशित लोगों की भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने वाहनों में तोड़फोड़ व बदसलूकी करनी शुरू कर दी. हालांकि, सड़क जाम के दौरान एंबुलेंस को रास्ता दिया जा रहा था. बाकी वाहनों के जाने पर पूरी तरह से रोक थी. अगर कोई राहगीर जबरदस्ती अपनी गाड़ी घुसाता था तो लोग आक्रोशित हो जाते थे. —– साहिल की मौत के बाद परिवार में मातम साहिल की मौत के बाद उसके परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मां समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो- रोकर बुरा हाल था. सैनिक ने बताया कि उसका बेटा साहिल पटना में रहकर नीट की तैयारी करता था. वह कुछ दिन पहले ही पारिवारिक काम से घर आया था. और बस चालक ने उसकी जान ले ली. उसके बेटे की मौत में हत्या की प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए. —- एक ओवर स्पीडिंग प्राइवेट बस ने एक बाइक सवार छात्र को धक्का मार दिया. इसमें उसकी मृत्यु हो गयी. स्थानीय लोगों ने बैरिकेडिंग की मांग की है. इसपर उन्होंने वरीय पदाधिकारियों से मांग करने की बात कही है. बस में तोड़फोड़ व सड़क जाम किया गया है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है. जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे. उन पर भी कार्रवाई की जायेगी. -विनीता सिन्हा, नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें