मौके पर पहुंचे पुलिस, आपदा प्रबंधन दल और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी, शुरू किया राहत व बचाव कार्य
प्रतिनिधि, हुगली
शनिवार की शाम हुगली जिले के तारकेश्वर और धनियाखाली इलाके में शक्तिशाली टॉरनेडो आया. टॉरनेडो की खबर पाकर आरामबाग में बाढ़ का जायजा लेने के बाद तत्काल जिलाधिकारी मुक्ता आर्य घटनास्थल का दौर कीं और राहत व बचाव कार्य को शुरू किया. खबर लिखे जाने तक घायलों की संख्या की कोई जानकारी नहीं मिल पायी थी. प्रशासनिक अधिकारी इसकी खोज-खबर ले रहे हैं. चुंचुड़ा की एसडीओ स्मिता सान्याल शुक्ला हे धनियाखाली जाकर राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया.
टॉरनेडो ने तारकेश्वर और धनियाखाली के कई गांवों में भारी तबाही मचायी है. टॉरनेडो को भले ही छोटा तूफान कहा जाता है, लेकिन इसका असर व्यापक होता है. इस तूफान की वजह से इन इलाकों के कई घर धराशायी हो गये और बड़े-बड़े पेड़ गिर गये. जिलाधिकारी मुक्ता आर्य के निर्देश पर घटनास्थल पर पुलिस, आपदा प्रबंधन दल और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, शाम छह बजे के करीब तारकेश्वर के जियारा गांव में इस बवंडर को जमीन से ऊपर उठते देखा गया. जियारा गांव से शुरू होकर यह बवंडर धनियखाली के निश्चिंतपुर होते हुए बर्दवान की ओर बढ़ गया. इस तूफान से जियारा गांव सबसे अधिक प्रभावित हुआ. इसके अलावा, निश्चिंतपुर, हबीबपुर, मोहनपुर होते हुए सोनागरिया की ओर बढ़ते हुए इस बवंडर ने रास्ते में पेड़ और घरों को क्षति पहुंचायी.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि अचानक एक तेज तूफान उठा और कुछ ही समय में सब कुछ तहस-नहस कर दिया. इससे काफी क्षति हुई है. बिजली के खंभे गिरने और तार टूट जाने के कारण राहत व बचाव कार्य में बाधा आयी है.
वहीं, संतोषपुर ग्राम पंचायत के प्रधान राजकुमार सांतरा ने बताया कि संतोषपुर में लगभग 20 घरों की छत उड़ गयीं और 15 से अधिक बड़े पेड़ गिर गये. बिजली के तार भी टूट गये. प्रशासन की सहायता से राहत कार्य शुरू किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है