22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UGC NET Exam June 2024 schedule: क्या NTA छात्रों को देगा परीक्षा केंद्र बदलने का मौका? 

UGC NET Exam June 2024 schedule: नेशनल टेस्ट एजेंसी ने UGC NET EXAM JUNE 2024 का नया टाइम टेबल जारी कर दिया है. लेकिन NTA ने इस बार परीक्षा केंद्र बदलने का ऑप्शन नहीं दिया है.

UGC NET Exam June 2024 schedule: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) जिसे आसान शब्दों में NTA भी कहते हैं ने यूजीसी नेट (UGC NET) जून 2024 परीक्षा का नया टाइम टेबल जारी कर दिया है. जिन छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर नया टाइम टेबल देख सकते हैं. UGC NET June 2024 की परीक्षा आगामी 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होंगे. यह परीक्षा CBT (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) मोड में होगी.

Ugc Net 2024
Ugc net exam june 2024 schedule: क्या nta छात्रों को देगा परीक्षा केंद्र बदलने का मौका?   3

UGC NET परीक्षा के लिए दोबारा जारी होंगे Admit card 

UGC NET 2024 के पुनः परीक्षा के लिए फिर से एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे. कैंडिडेट्स के सहुलियत के लिए एग्जाम सिटी स्लिप भी जारी होगी. ताकि छात्र-छात्राओं को अपने परीक्षा सिटी के बारे में पहले से जानकारी हो. इसके बाद NTA एडमिट कार्ड जारी करेगा. ऐसा माना जा रहा है कि UGC NET 2024 के एग्जाम के लिए सिटी स्लिप परीक्षा शुरू होने से लगभग 10-15 दिन पहले जारी की जाएगी। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 5 अगस्त के बाद कभी भी सिटी स्लिप जारी की जा सकती है. उम्मीदवार एडमिट कार्ड और सिटी स्लिप संस्था की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read:गृह मंत्रालय ने BSF चीफ को पद से हटाया, स्पेशल DG पर भी बड़ा एक्शन, जानें पूरा मामला 

19 जून को UGC NET 2024 पेपर रद्द  

गौरतलब है कि इससे पहले UGC NET Exam 18 जून को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. लेकिन परीक्षा के एक दिन बाद कथित रूप से पेपर लीक के कारण एग्जाम को 19 जून को कैंसिल कर दिया गया था. तब यह परीक्षा देश भर के अलग-अलग 317 शहरों में आयोजित की गई थी। इसमें 9 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे.

Ugc Net 2024
Ugc net exam june 2024 schedule: क्या nta छात्रों को देगा परीक्षा केंद्र बदलने का मौका?   4

क्या NTA परीक्षा केंद्र बदलने का देगा मौका? 

दरअसल इससे पहले जब UGC NET परीक्षा का आयोजन किया गया था तब एग्जाम में शामिल होने वाले सभी छात्र छात्राओं ने अपने-अपने सहुलियत और नजदीक के हिसाब से परीक्षा केंद्र का चयन किया था. लेकिन परीक्षा रद्द हो गई. NTA ने दोबारा एग्जाम कराने की अधिसूचना जारी कर दी. लेकिन इस बार परीक्षा केंद्र बदलने का ऑप्शन नहीं दिया. ऐसे में वे छात्र और छात्राएं जो अब किसी दूसरे सिटी या शहर में बस या शिफ्ट हो गए हैं. उन्हें UGC NET EXAM JUNE 2024 का पेपर देने के लिए फिर से उसी शहर जाना होगा जहां इससे पहले उन्होंने परीक्षा दिया था. अब यदि ये छात्र किसी कारण वश अपने पूराने शहर नहीं पहुंच सके तो वे परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे. ऐसे में छात्र चाहते हैं कि NTA उन्हें (UGC NET EXAM 2024) दोबारा से परीक्षा केंद्र चुनने का अवसर प्रदान करें.

Also Read:Weather Update: दिल्ली राजस्थान यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी, उत्तराखंड-हिमाचल में भूस्खलन की चेतावनी

प्रभात खबर ने UGC NET मामले पर छात्रों से की बात 

छात्रों के परेशानियों को समझने के लिए प्रभात खबर से अमन कुमार पांडेय ने ऐसे कैंडिडेट्स से बातचीत की जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं.

बनारस के शुभम सिंह बोलें – पीएचडी सेशन हुआ लेट

उत्तर प्रदेश के बनारस जिले के रहने वाले शुभम सिंह ने दो बार UGC NET परीक्षा पास किया है. वे JRF के साथ-साथ पीएचडी में दाखिला लेने के लिए प्रयासरत हैं. शुभम ने मध्यप्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से मीडिया रिसर्च में पोस्ट ग्रेजुएट इसी वर्ष पास किया है. शुभम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “जब पेपर लीक ही नहीं हुआ तो रद्द करने का कोई सवाल ही नहीं बनता.” शुभम आगे कहते हैं कि परीक्षा रद्द और दोबारा पेपर होने से पीएचडी के दाखिले में देरी हो रही है. शुभम चाहते हैं कि NTA परीक्षा केंद्र बदलने का ऑप्शन दें. शुभम ने इससे पहले भोपाल में UGC NET JUNE 2024 का पेपर दिया था. लेकिन, अब वे अपने गृह जिले बनारस शिफ्ट हो गए हैं.

बिहार की पल्लवी बोली- परीक्षा केंद्र नहीं बदलने से होगी परेशानी 

बिहार के भागलपुर जिले की रहने वाली पल्लवी नारायण बताती हैं कि इससे पहले उन्होंने UGC NET का पेपर भोपाल मध्यप्रदेश में दिया था. लेकिन पेपर रद्द हो गया. पल्लवी ने अपना पोस्ट ग्रेजुएशन माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से इसी वर्ष कंप्लीट किया है. अब वे अपने गृह जिले भागलपुर शिफ्ट हो गई हैं.  ऐसे में यदि पल्लवी को पेपर देना है तो उन्हें बिहार से भोपाल तक की यात्रा केवल UGC NET परीक्षा देने के लिए करना होगा. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें