12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में लूट का विरोध करने पर गोली मार रहे लुटेरे, जानिये समस्तीपुर और गया की घटना

Bihar Crime: बिहार के गया और समस्तीपुर में लूट की दो वारदातों में विरोध करने पर लुटेरों की फायरिंग में दो लोगों के घायल होने की सूचना है. गया में लुटेरों को पकड़ लिया गया है, लेकिन समस्तीपुर में पुलिस अभी भी लुटेरों की तलाश में है.

Bihar Crime: पटना. बिहार में लूट की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. शनिवार को गया और समस्तीपुर में लूट की दो वारदातों में विरोध करने पर लुटेरों की फायरिंग में दो लोगों के घायल होने की सूचना है. गया में लुटेरों को पकड़ लिया गया है, लेकिन समस्तीपुर में पुलिस अभी भी लुटेरों की तलाश में है. गया में वारदात के वक्त काफी लोग जमा थे लेकिन किसी ने मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ाया. वहीं समस्तीपुर में पुलिस अब तक लुटेरों का पता नहीं लगा पायी है.

गोली मारकर 14 लाख की लूट

गया जिले के शेरघाटी में शनिवार को अपराधियों ने एक टेलीकॉम कंपनी के कर्मी को गोली मार करीब 14 लाख रुपये लूट लिये. हालांकि इस दौरान पुलिस ने चौकसी दिखायी और डोभी के पास से दो अपराधियों को लूटे गये रुपये के साथ दबोच लिया गया. वहीं एक अपराधी मौके से भाग निकला. गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही शेरघाटी डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गयी. इस दौरान दो बदमाशों को लूटी गयी राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उसके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

हाथ-पैर भी बांध दिये थे

लूट की यह घटना शेरघाटी शहर के नयी बाजार स्थित बाइपास के किनारे एक होटल के समीप हुई. घायल कर्मी की पहचान शहर के बसंत बाग मुहल्ले के रहने वाले विभु कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उसने बताया कि दो लोग ऑफिस में आये और रिवॉल्वर सटाकर पैसे से भरा बैग लूट कर भागने लगे. बदमाशों ने उसके हाथ-पैर भी बांध दिये. किसी प्रकार भाग कर वह बाहर आया, तो बदमाशों ने गोली मार दी.

देखते रहे लोग, मदद को नहीं बढ़े हाथ

घटना के वक्त आसपास काफी लोग खड़े थे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. उसने बताया कि बदमाशों ने भगाने के चक्कर में अपनी बाइक भी वहीं छोड़ दी. इधर घटना के वक्त आसपास मौजूद लोगों ने कहा कि तीन की संख्या में अपराधी भाग कर जीटी और की तरफ गये, वहां बस रुकवा कर डोभी की ओर भागे. इसके बाद पुलिस बदमाशों का पीछा करते हुए डोभी गयी, लेकिन पता चला कि डोभी से पहले उतर गये हैं. इसके बाद पुलिस वापस लौटी तो बैग के साथ तीन लोगों को भागते देखा. वहां से खदेड़कर पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार व उनकी टीम ने दो बदमाशों को पैसे भरे बैग के साथ धर दबोचा. इस दौरान एक भाग निकला.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

बाइक पर आये थे तीन लुटेरे

शनिवार की देर शाम ही समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाने से महज 100 मीटर पर गोलापट्टी इलाके में एक गल्ला व्यवसायी को बदमाशों ने गोली मार दी. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. उस वक्त गल्ला व्यवसायी विपिन कुमार अपनी दुकान बंद कर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर तीन की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने उसके साथ लूटपाट की. घटना को अंजाम देते हुए गल्ला लूट लिया. उसमें 1 लाख 65 हजार रुपये, बैंक का पासबुक, आधार कार्ड आदि रखा हुआ था. विरोध करने पर गल्ला व्यवसायी को हाथ में गोली मारकर लुटेरे फरार हो गए.

गोली मारकर भाग गये लुटेरे

घटना के बाद जुटे लोग जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया. व्यवसायी को गोली बाएं हाथ को चीरते हुए पंजरे में जा कर फंस गई है. व्यवसायी विपिन कुमार राय ने अस्पताल में बताया कि वह अपने बेटे अभिनव कुमार (12 वर्ष) के साथ चावल गद्दी पर बैठे थे. उसी दौरान तीन बदमाशो में से दो बदमाश दुकान के अंदर घुसते हुए पिस्तौल दिखाकर गद्दी पर रखा हुआ गल्ला लेने लगा. जब विरोध किए तो गोली चलाते हुए गुदरी पुल की तरफ भाग निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें