11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: रांची रेल डीवीजन से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़ाये जाएंगे जनरल बोगी, यहां देखें पूरी सूची

रांची रेल डीवीजन से चलने वाली 24 ट्रेनों के जेनरल डब्बे बढ़ाए जाएंगे. इसकी पूरी सूची जारी कर दी गयी है. साथ ही किस ट्रेन में कितने बब्बे बढ़ाए जाएंगे इसकी भी जानकारी दे दी गयी है.

रांची : रेल मंत्रालय आने वाले दिनों में कई ट्रेनों में जनरल बोगी (सामान्य डिब्बे) की संख्या बढ़ायेगा. इसके तहत रांची रेल डिविजन से चलनेवाली 24 ट्रेनों के सामान्य डिब्बे बढ़ाये जायेंगे. ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस में दो की जगह चार सामान्य डिब्बे 26 अक्तूबर से व ट्रेन संख्या 13426 सूरत-मालदा टाउन में दो की जगह चार डिब्बे 28 अक्तूबर से बढ़ाये जायेंगे.

वहीं, ट्रेन संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस में दो की जगह चार बोगी 14 नवंबर से, ट्रेन संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस में दो की जगह चार बोगी 17 नवंबर से, ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस में तीन की जगह चार बोगी 19 नवंबर से, ट्रेन संख्या 15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में तीन की जगह चार बोगी 21 नवंबर से, ट्रेन संख्या 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस में दो की जगह चार बोगी 20 दिसंबर से, ट्रेन संख्या 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस में दो की जगह चार बोगी 22 दिसंबर से, ट्रेन संख्या 12835 हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस जनरल में दो की जगह चार बोगी 17 दिसंबर से, ट्रेन संख्या 12836 बेंगलुरु-हटिया एक्सप्रेस में दो की जगह चार बोगी 19 दिसंबर से, ट्रेन संख्या 12817 हटिया-आनंदविहार एक्सप्रेस में दो की जगह चार बोगी 22 दिसंबर से, ट्रेन संख्या 12818 आनंदविहार-हटिया एक्सप्रेस में दो की जगह चार बोगी 23 दिसंबर से,

ट्रेन संख्या 12873 हटिया-आनंदविहार एक्सप्रेस में दो की जगह चार बोगी 16 दिसंबर से, ट्रेन संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस में दो की जगह चार बोगी 17 दिसंबर से, ट्रेन संख्या 18609 रांची-एलटीटी एक्सप्रेस में दो की जगह चार बोगी 25 दिसंबर से, ट्रेन संख्या 18610 एलटीटी-रांची एक्सप्रेस में दो की जगह चार बोगी 27 दिसंबर से, ट्रेन संख्या 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस में दो की जगह चार बोगी 27 दिसंबर से, ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस में दो की जगह चार बोगी 29 दिसंबर से बढ़ायी जायेगी.

ट्रेन संख्या 18615 हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस में दो की जगह तीन बोगी 28 दिसंबर से, ट्रेन संख्या 18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस में दो की जगह तीन बोगी 29 दिसंबर से, ट्रेन संख्या 18624 हटिया-संबलपुर एक्सप्रेस में दो की जगह चार बोगी 28 दिसंबर से, ट्रेन संख्या 18623 संबलपुर-हटिया एक्सप्रेस में दो की जगह चार बोगी 31 दिसंबर से, ट्रेन संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस में दो की जगह चार बोगी 20 दिसंबर से, ट्रेन संख्या 18610 अजमेर-संतरागाछी में दो की जगह चार जनरल बोगी 22 दिसंबर से लगायी जायेगी.

Also Read: Indian Railways: रांची से चलने वाली ये ट्रेनें रद्द, पटना-रांची जनशताब्दी का मार्ग बदला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें