दो दिनों से जिले में हो रही मुसलाधार बारिश के बीच शुक्रवार को राज्य सरकार के द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना संबंधी शिविर जिले के सभी 189 पंचायत में शुरू की गयी. इसका लाभ लेने के लिए बारिश के बावजूद शिविर में काफी भीड़ देखी गयी. पंचायत के अलावे शहरी निकायों में भी महिलाओं की काफी भीड़ रही. उल्लेखनीय है कि उक्त योजना के तहत पूरे राज्य में शुक्रवार से शिविर लगाया गया, जो 10 अगस्त तक जारी रहेगा. इस योजना के तहत सभी वर्ग की 19 वर्ष से 49 वर्ष तक की महिलाओं को सरकार प्रतिमाह एक हजार रु प्रोत्साहन राशि देगी. इस योजना को लेकर महिलाओं व युवतियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. यद्यपि शिविर में कई जगहों पर लाभुकों की इंट्री नहीं लिये जाने की शिकायत भी मिली. इस पर कहा गया कि बारिश के कारण नेटवर्क ठीक से काम नहीं कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है