रांची. झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं बोकारो जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 13 व 14 अगस्त तक चंदनकियारी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 13वीं झारखंड राज्य ओपन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक के सीनियर पुरुष व महिला खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड के खिलाड़ियों को एएफआइ वेबसाइट पर स्वयं या जिला के माध्यम से ऑनलाइन इंट्री आठ अगस्त तक करनी होगी. वहीं सभी जिला के सचिव को निर्देश दिया गया है कि वो उनके खिलाड़ी 12 अगस्त शाम चार बजे तक चंदनकियारी में रिपोर्ट करें. झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव शिव कुमार पांडे ने बताया कि इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर 63वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है