जामताड़ा. जिले में इन दिनों सर्पदंश के मामले बढ़ रहे हैं. जनवरी से तीन अगस्त तक सदर अस्पताल में करीब 75 मामले आयें हैं, जिसमें करीब सभी लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये. वहीं एक-दो मरीजों के गंभीर रहने के कारण ही रेफर किया गया था, जबकि एक व्यक्ति की मौत सर्पदंश से हुई है. कुंडहित में एक सप्ताह में अलग- अलग गांवों में दो बच्चौं की जान चली गयी. 29 जुलाई को कुंडहित के कमलिया गांव में घर में सोए बच्ची को सांप ने काट लिया था, जब तक परिजन देखते तब तक स्थिति गंभीर हो चुकी थी. इसी प्रकार 02 अगस्त को अंबा गाव में एक बच्चे को घर के आंगन में खेलने के क्रम में सांप ने काट लिया. बच्चे को सिउड़ी अस्पताल बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया तब तक दम तोड़ दिया था. जामताड़ा सदर अस्पताल में एंटी वेनम का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है. हाल ही में राज्य से जिला को 500 वायल एंटी वेनम प्राप्त हुआ है, जो वेयरहाउस में सुरक्षित रखा गया है. सर्पदंश से बच्ची की बिगड़ी तबीयत, धनबाद रेफर नारायणपुर. प्रखंड के जेरूवा गांव में शनिवार को सर्पदंश से एक बच्ची की तबीयत बिगड़ गयी. घटना के बाद बच्ची को परिजन उपचार के लिए सीएचसी नारायणपुर ले आए. चिकित्सकों ने बच्ची का प्राथमिक उपचार कर धनबाद रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के जेरूवा गांव निवासी सिद्दीक मियां की पुत्री हमीदा खातून (12) बाड़ी की ओर से गयी थी, जहां उसे सांप ने डंस लिया. बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने बच्ची को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को धनबाद रेफर कर दिया. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है