23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनो में गांजा के साथ विक्रेता गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ हो रही छापेमारी

सोनो.

प्रखंड मुख्यालय सोनो के गोविंद सिंह चौक स्थित बाजार के एक पान दुकान से बीते शुक्रवार की शाम सोनो पुलिस ने गांजा बरामद किया. मादक पदार्थ की बिक्री के आरोप में पान दुकानदार सोनो निवासी उमेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली कि सोनो बाजार के उक्त पान दुकान में गांजा रखकर चोरी छिपे उसकी बिक्री की जाती है. सूचना के आलोक में उन्होंने झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सूचना के सत्यापन व कार्रवाई का निर्देश दिया. टीम में शामिल पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक चंद्रदेव महतो व सशस्त्र बल ने बीते शुक्रवार को उक्त पान दुकान में छापेमारी की, जिसमें 79 ग्राम मादक पदार्थ गांजा की बरामदगी हुआ. गांजा बरामदगी के उपरांत दुकानदार उमेश मंडल की विधिवत गिरफ्तारी की गयी. टीम में अंचलाधिकारी सुमित कुमार आशीष को भी शामिल किया गया था. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार उमेश से मादक पदार्थ कारोबार के पूरे नेटवर्क और मुख्य कारोबारी को लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कुछ अन्य वैसे लोगों का नाम सामने आया है जो इस कारोबार में शामिल हैं. पुलिस द्वारा लगातार उनके विरुद्ध भी छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही गांजा के कारोबार में संलिप्त मुख्य कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें