24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, चार घायल

शुक्रवार की रात एनएच 31 पर हुई थी दुर्घटना

कुरसेला. एनएच 31 बखरी मोड़ के समीप बाइक व कार की टक्कर में गंभीर रूप से घायल युवक चिंटू कुमार (25) पिता गौनू मंडल की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस दुर्घटना में चार अन्य लोग घायल हुए. जिनका इलाज समेली पीएचसी में कराया गया. शनिवार को सड़क दुर्घटना में मृत युवक का शव कुरसेला पहुंचते ही कोहराम मच गया. हादसे के शिकार युवक को अंतिम विदाई देने घर के बाहर गांव के महिला, पुरुषों की भीड़ जुट गयी. परिजनों के चीख चित्कार से माहौल गमगीन हो उठा. युवक की मौत की घटना से हर कोई दुख से आहत था. परिवार की महिलाओं के साथ मृतक की मां अंजू देवी दहाड़े मार विलाप कर रही थी. मृत युवक चिंटू कुमार (25) पिता गौनू मंडल थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कुरसेला के वार्ड 7 का निवासी था. युवक चिंटू शुक्रवार को मां से रात का खाना नहीं खाने की बात कह कर शाम पांच बजे के करीब बाइक पर सवार होकर घर से निकला था. रात को एनएच 31 बखरी मोड़ के समीप युवक के बाइक का कार से टक्कर हो गयी. घायल युवक सहित कार सवार अन्य चार घायल को उपचार के लिए सीएचसी समेली पहुंचाया गया. युवक के दुर्घटना में घायल होने की जानकारी घर वालों को मिली. घर वाले आनन- फानन में समेली सीएचसी पहुंचे. समेली सीएचसी से विशेष चिकित्सा के लिये युवक को हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया गया. जानकारी अनुसार पूर्णिया पहुंचने पर युवक ने दम तोड़ दिया. घटना में युवक की मौत सुनकर परिवार में दुख पीड़ा का मातम छा गया. पिता के तीन पुत्रों में चिंटू सबसे बड़ा था. परिवार के भरण पोषण के जिम्मेदारी इनके कंधों पर थी. वह मक्का गोदाम में कार्य करता था. बताया गया कि घटना की शाम वह कुरसेला घर से सेमापुर जा रहा था. पिता उनका शादी करना चाह रहा था. पर नियति के अनहोनी के काल को कुछ और मंजुर था. भाजपा नेता मिलन मंडल ने घटना पर दुख जताते हुए मृतक परिवार को सरकार प्रशासन से दुर्घटना मुआवजा राशि की साथ अन्य सहायता राशि देने का मांग किया है.

सड़क दुर्घटना में चार दिनों में चार ने गंवायी अपनी जान

सड़क हादसे में चार दिनों के अंदर लगातार चार की मौत ने कुरसेला क्षेत्र के लोगों को गहरे सदमे में ला दिया है. चार मौतों में तीन युवाओं की मौतें हुई है. दुमका तारापीठ से घर लौट रहे रामपुर हाट पेट्रोल पंप के समीप 31 जुलाई को कुरसेला क्षेत्र के विशाल और नीतीश की मौत हाईवा से कुचल कर हो गयी थी. जबकि एसएच 77 पर बल्थी महेशपुर नबाबगंज के बीच कामख्या धर्मकांटा के समीप अज्ञात ट्रक से कुचल कर बल्थी महेशपुर नवटोलिया निवासी वृद्ध कुशो मंडल की मौत हो गयी थी. लगातार तीसरी घटना में शुक्रवार रात बखरी मोड़ के समीप कार से कुचल कर कुरसेला निवासी बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. दुर्घटना के शिकार तीनों युवक बाइक सवार था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें