22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने की फायरिंग, 1.33 लाख की लूट

रामपुर हरि थाना क्षेत्र के एनएच-77 पर धर्मपुर में हनुमान ऑटो सर्विस नामक पेट्रोल पंप पर शुक्रवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर एक लाख 33 हजार रुपये लूट लिये़

रामपुरहरि थाना के धर्मपुर की घटना, फायरिंग से सहमे कर्मी बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पेट्रोल पंप मैनेजर ने पुलिस को दिया लिखित आवेदन प्रतिनिधि, मीनापुर रामपुर हरि थाना क्षेत्र के एनएच-77 पर धर्मपुर में हनुमान ऑटो सर्विस नामक पेट्रोल पंप पर शुक्रवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर एक लाख 33 हजार रुपये लूट लिये़ इससे काफी देर तक अफरातफरी मची रही़ पेट्रोल पंप मैनेजर लालबाबू राय ने बताया कि एक बाइक पर तीन युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे और पेट्रोल भरवाया. उसके बाद एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा. एक मेरे चैंबर में घुस गया और पैसा मांगने लगा. इसी बीच नोजलमैन सुनील कुमार को कब्जे में ले लिया. हमसे पैसा मांगने लगा तो मैंने कहा कि कैश काउंटर वहां है. पैसा ले लो और हमको छोड़ दो. एक बदमाश गेट पर पिस्टल तानकर खड़ा था. जब मैं निकलने का प्रयास किया तो गोली चला दी़ दो गोली दीवार पर लगी़ बदमाशों ने कुल पांच राउंड फायरिंग की़ इस दौरान सात हजार रुपये नोजलमैन से और एक लाख 25 हजार 650 रुपये काउंटर से निकाल लिया़ मौका देखकर जान बचाने के लिए भागने लगा तो बदमाशों ने कुछ दूर तक मेरा पीछा भी किया. वापस लौटकर तीनों बाइक पर सवार होकर सीतामढ़ी की ओर भाग गये. रामपुरहरि पुलिस को घटना की सूचना दी तो पुलिस आयी और छानबीन की़ इसी बीच एएसपी पूर्वी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बताया गया पेट्रोल पंप मालिक सह राजद नेता मिथलेश यादव अभी किसी काम से जयपुर में हैं. फोन पर उन्होंने बताया कि मेरे पेट्रोल पंप की यह पहली घटना है. बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. उन्होंने घटना का खुलासा करने की मांग की है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि मैनेजर लालबाबू राय ने तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द बदमाश पकड़े जाएंगे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें