मोतिहारी. शहर में विभिन्न चौक-चौराहों पर अवस्थित महापुरुषों के प्रतिमा की देखरेख व सौंदर्यीकरण अब निजी संस्थाएं करेंगी. इसको लेकर शनिवार को निगम सभागार में मेयर प्रीति कुमारी अध्यक्षता में संस्थान के प्रतिनिधि व प्रबुद्धजनों की बैठक हुई. बैठक में चौक-चौराहों पर लगे महापुरुषों की प्रतिमाओं के देखरेख व सौंदर्यीकरण को लेकर बैंकिंग संस्थान सहित सामाजिक संगठनों ने सहमति जताया. मेयर ने बताया कि शहरी क्षेत्रान्तर्गत 21 स्थलों पर महापुरुषों की प्रतिमाएं चिह्नित की गयी है. जिसके बेहतर रख-रखाव, रंग-रोग्न सहित सौंदर्यीकरण कार्य की जिम्मेवारी निजी संस्थान व संस्थाओं को दी गयी है. इनमें कचहरी चौक पर लगा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा, बलुआ चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा, राजाबाजार में स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा, चांदमारी चौक पर लोक नायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा, स्टेशन चौक पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा, बेलिसराय तिमुहानी पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा,नगर थाना चौक जननायक कर्पूरी ठाकुरकी प्रतिमा, गायत्री नगर पार्क में डा० राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा, नगरपालिका मार्केट पार्क में सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा, मधुबन छावनी चौक पर झांसी की रानी की प्रतिमा, आर्य समाज चौक पर छत्रपति शिवाजी प्रतिमा, छतौनी चौक पर राजेन्द्र प्रताप सिंह की प्रतिमा, ज्ञानबाबू चौक पर राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा है. कहा कि बैंकिंग संस्थान में आइसीआइसीआइ बैंक, यूको बैंक, इंडियन बैंक, पीएनबी बैंक, आइडीबीआई बैंक, बीओआई बैंक, एसबीआई बैंक, बीओबी बैंक सहित इच्छुक सामाजिक संगठनों को महापुरुषों के प्रतिमाओं के देखरेख व सौंदर्यीकरण की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. बैठक में डिप्टी मेयर डॉ लालबाबू प्रसाद, आयुक्त सौरभ सुमन यादव, नगर प्रबंधक अमित कुमार सहाय सहित विभिन्न संस्थान व संगठनों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है