20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

205 चिमनी संचालकों के खिलाफ गैर जमानती वारंट निर्गत

र्वी चंपारण जिले में करीब 205 चिमनी संचालकों के खिलाफ गैर जमानती वारंट नीलाम पत्र पदाधिकारी कार्यालय से विभिन्न थानों को जारी किया गया है.

मोतिहारी.पूर्वी चंपारण जिले में करीब 205 चिमनी संचालकों के खिलाफ गैर जमानती वारंट नीलाम पत्र पदाधिकारी कार्यालय से विभिन्न थानों को जारी किया गया है. इन लोगों पर करीब 70 करोड़ विभाग का राजस्व बकाया है. मामला वर्ष 2011 – 12 से 2023 – 24 तक का है.एक चिमनी संचालक पर औसतन तीन लाख से लेकर 10 लाख या इससे अधिक बकाया है. निलाम पत्र पदाधिकारी सह शस्त्र दंडाधिकारी पूर्वी चंपारण ने वर्षों से सरकारी राशि जमा नहीं करने के कारण गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया है .विभाग के इस कार्रवाई से बकाया रखने वाले चिमनी संचालकों में हड़कंप है. क्या कहते हैं अधिकारी नीलम पदाधिकारी श्री यशवंत एवं नीलाम पत्र के वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजेश्वरी पांडे ने बताया कि डिफॉल्टर चिमनी संचालक यदि गिरफ्तारी से बचना चाहते हैं तो जिला खनन कार्यालय से संपर्क स्थापित कर सरकार की राशि चालान के माध्यम से बैंक में जमा करें. जमा राशि की रसीद जिला नीलाम पत्र कार्यालय में उपलब्ध करावें ताकि केस की कार्रवाई नियम अनुसार समाप्त कर चिमनी संचालकों को देनदारी से मुक्त कर दिया जाए .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें