Muzaffarpur News : घटना के बाद यातायात बाधित, वाहनों की लगी लंबी कतार पूर्वी चंपारण के चकिया थाना केे सवंगिया निवासी थे पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि, कांटीथाना क्षेत्र दामोदरपुर रेलवे गुमटी के नजदीक एक स्कॉर्पियो ट्रक की चपेट में आ गयी़ इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उसकी पहचान पूर्वी चंपारण के चकिया थाना अंतर्गत सवंगिया निवासी लगभग 50 वर्षीय कामेश्वर प्रसाद कुशवाहा के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शहर की ओर जा रही स्कॉर्पियो में रेलवे गुमटी के पास ट्रक ने ठोकर मार दी. लोगों ने बताया कि दूसरे कट से बिना देखे ट्रक के चालक ने तेज गति से दूसरी तरफ के लेन में घुमा दिया. फिर स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही स्कॉर्पियो में सवार एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. दो लोग आंशिक रूप से घायल हो गये. स्थानीय वार्ड सदस्य अखिलेश कुमार, अंकित कुमार आदि ने स्कॉर्पियो सवार व्यक्ति को पास के निजी अस्पताल इलाज के लिए ले गये, जहां बुरी तरह से घायल कामेश्वर प्रसाद कुशवाहा की मौत हो गयी.
Muzaffarpur News : कानून संगत कार्यवाई का दिया निर्देश
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही कांटी पुलिस भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गयी. तब तक फोरलेन जाम होने से गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. स्थानीय अखिलेश कुमार, अंकित श्रीवास्तव आदि लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर जाम हटाकर आवागमन चालू कराया. स्कॉर्पियो में सवार लोगों ने बताया कि वे लोग काम से पटना जा रहे थे. इसी बीच यह घटना हो गयी. मृतक के साथ वाले लोगों ने बताया कि ट्रक तेज गति से फोरलेन पर बने कट पर दूसरी तरफ से आकर टक्कर मार दी. साथ में पटना जा रहे लोगों ने बताया कि कामेश्वर कुशवाहा वर्तमान में सवंगिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष थे. वे पूर्व में मुखिया भी रह चुके थे. दो बार जिला परिषद के चुनाव भी लड़ चुके थे. थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है. पुलिस को भेज कानून संगत कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.