16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैडमिंटन सीनियर शिक्षक वर्ग में डॉ राजीव कुमार बने चैंपियन

डॉ राजीव कुमार ने पीजी अंग्रेजी विभाग के डॉ अखिलेश्वर कुमार सिंह को 2-1 से पराजित कर दिया.

दरभंगा. लनामिवि के स्थापना दिवस पर स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद की ओर से पीजी विभागों के शिक्षाकर्मियों के लिये आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को सीनियर शिक्षक ग्रुप के बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में पीजी दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ राजीव कुमार ने पीजी अंग्रेजी विभाग के डॉ अखिलेश्वर कुमार सिंह को 2-1 से पराजित कर दिया. जूनियर शिक्षक वर्ग के फाइनल में पीजी अर्थशास्त्र विभाग के डॉ विकास कुमार ने पीजी भूगोल विभाग के डॉ मनुराज शर्मा को 2 -0 से पराजित कर विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली. महिला वर्ग में पीजी अर्थशास्त्र विभाग की डॉ शीला यादव ने पीजी गृहविज्ञान विभाग की डॉ अपराजिता कुमारी को पराजित की. म्यूजिकल चेयर्स प्रतियोगिता में पीजी भूगोल विभाग की डॉ रश्मि सिखा प्रथम, पीजी वाणिज्य विभाग के डॉ निर्मला कुशवाहा द्वितीय एवं पीजी हिंदी विभाग की डॉ मंजिरा खरे ने तीसरा स्थान प्राप्त की. म्यूजिकल चेयर्स के वरिष्ठ शिक्षिका वर्ग में प्रथम स्थान पीजी मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. मनसा सुल्तानिया, द्वितीय स्थान पीजी समाजशास्त्र विभाग की प्रो. मंजू झा, तीसरा स्थान पीजी वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. सविता वर्मा एवं चतुर्थ स्थान पीजी अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. मंजू राय ने हासिल की. टग ऑफ वार इवेंट के पुरुष वर्ग में डॉ आरएन चौरसिया, डॉ मनुराज शर्मा एवं डॉ संकेत झा की टीम विजेता रही. डॉ अखिलेश्वर कुमार सिंह, डॉ विकास कुमार एवं डॉ अंकित कुमार की टीम उप विजेता रही. महिला वर्ग में डॉ अपराजिता कुमारी, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ मंजरी खरे, डॉ सारिका पांडेय, डॉ रश्मि शिखा की टीम विजेता घोषित हुई. डॉ शीला यादव, डॉ ममता स्नेही, डॉ निर्मला कुशवाहा, डॉ मोना शर्मा, डॉ शांभवी झा की टीम उप विजेता रही. स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ प्रियंका राय ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता के विजेता एवं उप विजेताओं को स्थापना दिवस पर कल जुबली हॉल में कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें