20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, ICC ने तैयार किया ‘प्लान-बी’

Champions Trophy 2025: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईसीसी ने प्लान-बी भी तैयार कर लिया है.

Champions Trophy 2025 इस बार पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा. इस अभियान की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. जो 9 मार्च तक चलेगा. टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, इस पर अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. भले ही बीसीसीआई ने इस बात को आधिकारिक तौर पर साफ न किया हो, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से तो यही पता चलता है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के मूड में नहीं है. इसी बीच मीडिया रिपोर्ट से ये खबर निकल के सामने आ रही है कि आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर कोई और ही नया प्लान (बी) तैयार किया है.

Champions Trophy 2025: ये है प्लान-बी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने कोलंबो में हुई अपनी हालिया वार्षिक आम बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए करीब 65 मिलियन डॉलर का बजट मंजूर किया है. इस बजट में आईसीसी ने उन सभी पहलुओं के कवर किया है, जो इस वक्त चर्चा में हैं. मसलन, आईसीसी ने बजट को इस बात को ध्यान में रखते हुए जारी किया है कि अगर इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है, तो कुछ मैच पाकिस्तान के बाहर भी होस्ट किए जा सकें.

टीम इंडिया पाकिस्तान गई तो लाहौर में खेले जाएंगे सभी मुकाबले

पाकिस्तान के तरफ से भेजे गए शेड्यूल के अनुसार यदि भारतीय टीम पाकिस्तान जाती है तो, टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेलेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारत को ग्रुप ए में शामिल किया गया है, जिसमें मेजबान पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी मौजूद है.

एशिया कप के समय भी हुआ था विवाद

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पिछले साल खेले गए एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान ने की थी, लेकिन टीम इंडिया ने सरहद पार जाने से इनकार कर दिया था. ऐसे में आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल को इंट्रोड्यूस किया, जिसके तहत भारतीय टीम के सभी मैच श्रीलंका में करवाए गए थे. इसी कारण पाकिस्तान को एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले की मेजबानी भी खोनी पड़ी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें