Bihar Flood: बिहारशरीफ. नालंदा जिले के हिलसा अनुमंडल के पश्चिमी क्षेत्र से गुजरने वाली लोकायन नदी का तटबंध टूट गया है. इससे आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ का पानी फैल गया. लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. शनिवार की रात करीब 3 बजे तटबंध टूटने की बात कही जा रही है. अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार अधिकारियों के साथ कैंप कर रहे हैं. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जिलाधिकारी शशांक शुभंकर भी क्षतिग्रस्त हुए तटबंध का निरीक्षण किए हैं.
उत्तर पश्चिम लोकायन नदी के तटबंध में 30 फीट कटाव
नदी के उद्गम स्थल क्षेत्र झारखंड में हुई भारी वर्षा के कारण हिलसा व एकंगरसराय प्रखंड क्षेत्र में नदी के तटबंध में कई जगहों पर बड़ा दरार पड़ गया है. जिससे नदी का पानी नदी के पश्चिमी क्षेत्र मैं फैल रहा है. नदी में तेज बहाव के कारण हिलसा प्रखंड के धुरी बिगहा के उत्तर पश्चिम लोकायन नदी के तटबंध में करीब 30 फीट का कटाव हो गया. कटाव के कारण धुरी बिगहा, मुरलीगढ़, फुलवरिया, सोहरापुर, कुसेता, छियासठ बिगहा गांव एवं खेतों में पानी भर गया है.
Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट
लोगों को घर से निकाला जा रहा
घाना बीघा गांव के पूर्व तटबंध टूटने के कारण बेलदारी बिगहा, घाना बीघा के गांव एवं खेत जलमग्न हो गया है. अनुमंडल पदाधिकारी के अनुसार दो स्थानों पर पानी के तेज बहाव के कारण तटबंध को नुकसान पहुंचा है. लोगों को घरों से बाहर निकाला जा रहा है और राहत शिविरों में भेजा जा रहा है. बाढ़ प्रभाववित लोगों के बीच चूड़ा और गुड़ का वितरण किया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार 2016 के बाद नदी में इतना पानी आया है.