पूर्णिया. च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत स्नातक कला, विज्ञान व वाणिज्य में चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करनेवाले जिन अभ्यर्थियों का नामांकन किसी भी कॉलेज या विषय में नहीं हो पाया है, ऐसे अभ्यर्थी कॉलेज एवं विषय परिवर्तन कर सकते हैं. इसके लिए 6 अगस्त से 8 अगस्त तक अवसर दिया गया है. रिक्त सीटों की विवरणी पूर्णिया विवि के एडमिशन पोर्टल पर उपलब्ध है. इसके बाद पूर्णिया विवि की ओर से पुन: मेधा सूची प्रकाशित की जायेगी. गौरतलब है कि पूर्णिया विवि की ओर से सीमांचल के 15 अंगीभूत और 19 संबद्ध महाविद्यालयों में यूजी की 46 हजार से अधिक सीटों के लिए नामांकन लिया जा रहा है. इसके लिए 65 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन अप्लाइ किया है. मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन लिये जाने की व्यवस्था है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है