पूर्णिया. कहते हैं कि जिसका कोई नहीं उसका भगवान होता है. शायद कुछ इसी वजहों से इन लाचार और असहाय लोगों की भूख मिटाने हर रोज कोई आ जाता है. यह कोई और नहीं बल्कि कम्युनिटी किचन पूर्णिया के युवा टोली है जो हर रात सड़क किनारे, फुटपाथ, रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड आदि सार्वजनिक जगहों पर गरीब, लाचार और मानसिक बीमार लोगों को भोजन पहुंचाती है. पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में ऐसे करीब 100 लोग हैं जिन तक इस मुहिम के तहत हर रात भोजन उपलब्ध कराया जाता है. युवाओं के मुहिम की काफी प्रशंसा हो रही है. इसकी मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं ताकि कम्युनिटी किचन गरीबों तक भोजन पहुंचा सके.
यह है सोच, कोई भूखा न सोये अपना
पूर्णिया कम्युनिटी किचन के मीडिया प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि कोई भी लाचार और बेबस लोग भूखा ना सोये, इसी सोच के तहत कम्युनिटी किचन आगे बढ़ रही है. इसमें कई लोगों और संस्था का सहयोग मिलता है जिससे यह किचन लगातार जारी है. आगे भी जारी रहेगा. यह युवाओं का सफल प्रयास है. हर रोज कम से कम सौ जरूरतमंद लोगों को इस मुहिम के तहत हर रात भोजन उपलब्ध कराया जाता है.
कम्युनिटी किचन ने पूरे किये एक साल
कम्युनिटी किचन ने एक साल पूरे कर लिये. इस मुहिम की शुरूआत 3 अगस्त 2023 को किया गया था. आर्ट गैलरी पूर्णिया में आयोजित प्रथम वर्षगांठ समारोह पर कम्युनिटी किचन पूर्णिया को सहयोग दे रहे सभी भोजनदाताओं एवं सभी सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार जताया गया एवं कम्युनिटी किचन पूर्णिया के संचालन में लगे सभी स्वंयसेवक साथियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शहर के अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रमन एवं अनुमंडल पुलिस अधिकारी पुष्कर कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक विजय खेमका की उपस्थिति रही एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर के गणमान्य समाजसेवी पंकज नायक ,राजीव राज ,डॉक्टर प्रणव प्रकाश चौधरी, पंकज पाठक, हिना सईद मौजूद थे. कार्यक्रम में मंच संचालन नीरज नीर एवं मुहिम के मार्गदर्शक मनोरंजन कुमार द्वारा किया गया.
इस मुहिम की सभी ने की प्रशंसा
अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) राकेश रमन ने इस मुहिम में लगे सभी कार्यकर्ताओं की हौसला-अफजाई की और यह वादा किया कि मुहिम में जहां भी प्रशासनिक मदद की जरूरत होगी वहां पर हर तरह से मदद पहुंचायी जाएगी. अनुमंडल पुलिस अधिकारी पुष्कर ने भी इस कार्य की भूरी -भूरी प्रशंसा करते हुए मुहिम में मुख्य रूप से लगे सोशल टीम पूर्णिया फाउंडेशन एवं आनंद फाउंडेशन ,जय श्री कृष्णा सेवा सदन, सनातन सेवा संघ, टीम ऑफ यूनिटी के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया. सभा में उपस्थित सभी अतिथियों ने इस मुहिम की परिकल्पना हेतु सोशल टीम पूर्णिया फाउंडेशन एवं सहयोगी के रूप में प्रीतम आनन्द, शशि भगत, सौरव ठाकुर एवं अन्य सभी सहयोगी साथियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गयी.
फोटो- 4 पूर्णिया 1- समारोह में एसडीओ, एसडीपीओ का स्वागत करते कम्युनिटी किचन के सदस्यडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है