बाराचट्टी.
डोभी की ओर से तेज गति से आ रहे पिकअप की चपेट में आ जाने से 26 साल के युवक गोलू सिंह की मौके पर मौत हो गयी. वह दरबार गांव के उमेश सिंह का पुत्र था. गोलू अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चों व पत्नी को छोड़ गया है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात गोलू दरबार मोड़ के समीप महारानी पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेने गया हुआ था. सूचना के अनुसार उसकी बाइक का पेट्रोल भट्ट बिगहा मोड़ के समीप खत्म हो गया. इसके बाद वह पैदल ही बोतल लेकर पंप से तेल लेने के लिए गया. तेल लेने के बाद वह सड़क पार कर रहा था. इसी क्रम में पिकअप ने उसे कुचल दिया. पिकअप कुचलते हुए उमेश को पूर्व दिशा की ओर भाग गया. घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और वाहनों की आवाजाही रोक दी. मामले की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी उमेश प्रसाद, बीडीओ अभिषेक कुमार आशीष घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाया. इस दौरान मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया गया कि सरकारी सहायता योजना का लाभ दिया जायेगा. इसके बाद जाम हटाया गया और वाहनों की आवाजाही सामान्य हुई. पुलिस ने रविवार की सुबह उमेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है