17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिला : सांसद

भाजपा का खेलो विधानसभा फुटबॉल टूर्नामेंट रविवार को कर्जन ग्राउंड में शुरू हुआ.

भाजपा का खेलो विधानसभा फुटबॉल टूर्नामेंट कर्जन ग्राउंड में शुरू

हजारीबाग.

भाजपा का खेलो विधानसभा फुटबॉल टूर्नामेंट रविवार को कर्जन ग्राउंड में शुरू हुआ. उदघाटन सांसद मनीष जायसवाल और भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने किया. टूर्नामेंट में लगभग 75 पंचायत की टीमें शामिल हैं. सभी टीमों को अभ्यास के लिए फुटबॉल व जर्सी दिया गया. वहीं, उदघाटन मैच हजारीबाग सेंटर व ग्रामीण एलेवन के बीच खेला गया. इसमें हजारीबाग सेंटर 2-1 से विजेता बना. सांसद ने कहा टूर्नामेंट के माध्यम से कई खिलाड़ियों को अपना प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा फुटबॉल से खिलाड़ियों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है. फुटबॉल के प्रति सदर विधानसभा क्षेत्र में काफी रूझान है. सांसद ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. शेफाली गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर जाने के लिए खेलो विधानसभा स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट बेहतर साबित होगा. शैफाली ने कहा कटकमसांडी, कटकमदाग व दारू प्रखंड स्तरीय टूर्नामेंट शुरू होगा. खेल के दौरान खिलाड़ियों को भोजन के अलावा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध की गई है.

मौके पर अजय साव, विजय कुमार, किशोरी राणा, शिवपाल यादव, कटकमसांडी पूर्वी मंडल अध्यक्ष जीवन मेहता, कटकमसांडी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रीतलाल यादव, सदर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रंधीर पाण्डेय, कुंवर मनोज सिंह, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्षा रेणुका साव, गंगाधर दुबे, सुरेश कुमार, मनीष कुमार, सत्यभामा, रानी शुक्ला, प्रकाश गुप्ता, सुरेन्द्र राम, शशिकांत शर्मा, विकाश कुमार, बबलू राम, अशोक कुमार, ललित उरांव, कार्तिक राम सहित बड़ी संख्या में दर्शन एवं खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें