6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायक कमांडेंट परीक्षा में निबंध ने किया परेशान

यूपीएससी की ओर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा रविवार को शहर के 22 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित हुई.

संवाददाता, पटना:

यूपीएससी की ओर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा रविवार को शहर के 22 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित हुई. पहली पाली में पेपर 1 में सामान्य एवं मानसिक क्षमता में 250 अंक के 125 प्रश्न पूछे गये. परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक हुई. वहीं, पेपर टू की परीक्षा दो बजे से पांच बजे तक आयोजित की गयी. इसमें सामान्य अध्ययन, निबंध और समक्ष से 200 अंकों के सात प्रश्न पूछे गये. निबंध वाले पार्ट में कई परीक्षार्थी को समस्या हुई. निबंध को परीक्षार्थियों ने कठिन बताया. लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीइटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) से गुजरना होगा कि वे आवश्यक शारीरिक मानकों को पूरा करते हैं. पीइटी, पीएसटी में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार और व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया जायेगा. अंतिम चयन मेरिट सूची के आधार पर होगा, जो उपरोक्त सभी चरणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जायेगा. परीक्षा में कुल 10,822 अभ्यर्थी को शामिल होना था. लेकिन कई परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

506 पदों पर होनी है भर्ती:

इस परीक्षा के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) तथा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में सहायक कमांडेंट के कुल 506 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें