12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SL 2nd ODI: श्रीलंका ने दूसरे वनडे में भारत को 32 रन से हराया, जेफ्री ने विकेट का लगाया सिक्सर

IND vs SL 2nd ODI: श्रीलंका ने भारत को दूसरे वनडे मुकाबले में 32 रन से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

IND vs SL 2nd ODI: श्रीलंका ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 32 रन से हरा दिया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 240 रन बनाया था. जवाब में भारतीय टीम 42.2 ओवर में केवल 208 रन पर ही ऑल आउट हो गई.

IND vs SL 2nd ODI: जेफ्री वेंडरसे की घातक गेंदबाजी

श्रीलंका की ओर से जेफ्री वेंडरसे ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया. उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में केवल 33 रन देकर भारत के 6 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि कप्तान चरिथ असलंका ने 6.2 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने दो ओवर मेडन भी डाले. दोनों ही गेंदबाजों ने विकेट आपस में बांट लिया. भारत का आखिरी विकेट अर्शदीप सिंह के रूप में गिरा. अर्शदीप रन आउट हुए.

1997 के बाद पहली बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं जीत पाया भारत

1997 के बाद पहली बार है जब भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं जीत पाई. भारतीय टीम का श्रीलंका के खिलाफ लगातार 11 वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड है. इसके साथ ही 3 साल के बाद श्रीलंकाई टीम भारत को वनडे मैच में हराने में कामयाब रही है.

Also Read: IND vs SL: विराट कोहली ने कैच लेकर किया डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

IND vs SL 2nd ODI: रोहित शर्मा का अर्धशतक बेकार

भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली थी. जबकि शुभमन गिल ने 44 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 35 रन बनाए थे. विराट कोहली 14, अक्षर पटेल ने 44 गेंदों में 4 चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली. जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 15 रनों की पारी खेली. इसके अलावा सभी भारतीय बल्लेबाजों ने खराब खेल का प्रदर्शन किया. जिसका खामियाजा भारत को हार के रूप में चुकान पड़ा.

वाशिंगटन सुंदर की अगुआई में भारतीय स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

वाशिंगटन सुंदर की अगुआई में भारतीय स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंकाई टीम को संघर्ष करती दिखी लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों की बदौलत नौ विकेट पर 240 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही. सुंदर ने 10 ओवर में एक मेडन से 30 रन देकर तीन विकेट झटके. कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट चटकाये. इन दोनों ने पिच से मिल रही मदद का पूरा फायदा उठाया. टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो ने 40 रन, कामिंदु मेंडिस ने 40 रन, दुनिथ वेलालागे ने 39 और कुसल मेंडिस ने 30 रन का योगदान दिया. श्रीलंकाई टीम छह विकेट पर 136 रन बनाकर जूझ रही थी लेकिन पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले वेलालागे और कामिंदु मेंडिस के बीच सातवें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी से इस स्कोर तक पहुंची.

7 अगस्त को भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 7 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. सीरीज को बचाने के लिए भारत को इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा. पहला मैच ड्राई पर खत्म हुआ था.

ब्रिटेन को हराकर भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक के सेमीफाइनल में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें