लातेहार. डीएवी पब्लिक स्कूल लातेहार द्वारा आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2024 का दो दिवसीय संकुल स्तरीय एथलेटिक्स रविवार को संपन्न हो गया. जिला खेल स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में डीएवी स्कूल्स जोन आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉ जीएन खान ने कहा कि बच्चे पढ़ाई-लिखाई से अतिरिक्त समय निकालकर लगातार खेल के मैदान में विभिन्न खेलों का निरंतर अभ्यास करते हैं. तब इस तरह का परिणाम देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि लगातार खराब मौसम होने के बावजूद भी विभिन्न डीएवी विद्यालय से आये बच्चे और लातेहार डीएवी की टीम ने अपने जोश और उत्साहपूर्ण कार्य कर सफलता पूर्वक इस प्रतियोगिता का समापन कराया है. इसके लिए डीएवी लातेहार के सभी कर्मचारियों धन्यवाद के पात्र है. इधर, अंडर-17 बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में राहुल होरो (डीएवी गुमला) प्रथम, लकी (डीएवी लोहरदगा) द्वितीय और आदर्श चंद्र (डीएवी डालटनगंज) तृतीय स्थान पर रहे. वहीं बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में एकता कुमारी (डालटनगंज) प्रथम, गुनगुन कुमारी (गढ़वा) द्वितीय व चांदनी (डीएवी लोहरदगा) तृतीय स्थान पर रही. अंडर 19 लॉग जंप बालिका वर्ग में वर्षा भगत (गुमला) प्रथम, नैंसी कुमारी (लोहरदगा) द्वितीय और प्रिस्किल्ला सोरेन (सिमडेगा) तृतीय स्थान पर रही. अंडर 14 बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में विकास (डालटनगंज) प्रथम, सूरज भगत (गुमला) द्वितीय तथा अंश साहू (लोहरदगा) तृतीय स्थान पर रहे. अंडर-19 बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में नितिन थापर (लोहरदगा) प्रथम, ऋषि केसरी (सिमडेगा) द्वितीय तथा अभिनव श्रीवास्तव (भवनाथपुर) तृतीय स्थान पर रहे. अंडर 19 बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में वर्षा भगत (गुमला) प्रथम, प्रियांशी (डालटनगंज) द्वितीय तथा प्रिस्किल्ला सोरेन (सिमडेगा) तृतीय स्थान पर रही. शॉट पुट अंडर 19 बालक वर्ग में केशव प्रिया मिश्रा (डालटनगंज) प्रथम, अर्पित लकड़ा (सिमडेगा) द्वितीय तथा शिवानंद खलखो (गुमला) तृतीय स्थान पर रहे. प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन डीएवी डालटनगंज की टीम बनी. विजयी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डीएवी लातेहार के प्राचार्य घनश्याम कुमार सहाय सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है