21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत मेरी वियानी पुरोहितों के संरक्षक व आदर्श: फादर इग्नासियुस

संत अन्ना महागिरजाघर में संत जॉन मेरी वियानी का पर्व मना

सिमडेगा

. शहर के सामटोली स्थित संत अन्ना महागिरजाघर में पुरोहितों के संरक्षक संत जॉन मेरी वियानी का पर्व मनाया गया. इस अवसर पर मिस्सा अनुष्ठान किया गया. मिस्सा अनुष्ठान विकर जेनरल सह पल्ली पुरोहित फादर इग्नासियुस टेटे की अगुवाई में संपन्न हुआ. मिस्सा अनुष्ठान में फादर इग्नासियुस टेटे का सहयोग फादर इमानुएल बरला, रेक्टर फादर पीयूष खलखो, फादर फेडरिक कुजूर, फादर फबियन डुंगडुंग, फादर फुलजेम्स कुल्लू, फादर फैलिक्स लकड़ा, फादर जॉन केरकेट्टा, फादर नीलम राकेश मिंज, फादर हेंडरी के अलावा अन्य पुरोहितों ने किया. पल्ली पुरोहित फादर इग्नासियुस टेटे ने कहा कि संत जॉन मेरी वियानी अपने पुरोहिताई जीवन में यीशु के बताये मार्ग पर चल कर प्रार्थना, त्याग, तपस्या से लोगों को जोड़ा. आज कलीसिया उनके सेवा कार्य को याद कर सभी पल्ली में पर्व मनाती है. उन्होंने कहा कि संत मेरी वियानी धर्म प्रांत के पल्ली पुरोहितों के संरक्षक व देश भर के पुरोहितों के आदर्श हैं. कहा कि संत जॉन की तरह काम करें, ताकि व्याप्त बुराइयों को दूर किया जा सके. पुरोहित एक खास धर्म नहीं, बल्कि पूरे समाज का चरवाहा होता हैं. उन्होंने कहा कि पुरोहितों का जीवन काफी कठिन है और उन्हें पूरे समाज को एक सूत्र में बांध कर चलने का प्रयास करना चाहिए. प्रवेश नृत्य संत अन्ना कालेज होस्टल बी व मिस्सा गीत का संचालन संत अन्ना कालेज होस्टल ए एवं बी की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में काथलिक सभा, महिला संघ, युवा संघ के अलावा अन्य संस्था ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें