संवाददाता, पटना देश के युवाओं को राष्ट्र निर्माता बनने के लिए प्रेरित करने, उनमें देशभक्ति, समर्पण, आत्मनिर्भर होने की प्रबल भावना पैदा करने के उद्देश्य से सीबीएसइ की ओर से विद्यार्थियों के लिए इंडियन नेवी क्विज (क्विज थिंक) 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर सीबीएसइ की ओर से सभी स्कूलों को पत्र भेजकर इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करने को कहा है. प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. क्विज में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए बोर्ड की ओर से लिंक भी जारी कर दिया गया है. प्रतिभागियों को 15 अगस्त से पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा करना अनिवार्य है. प्रतियोगिता की शुरुआत क्विज राउंड के साथ होगी. सेमीफाइनल के लिए 16 क्वालीफाइंग टीमों को अंतिम रूप देने के लिए तीन ऑनलाइन और दो ऑफलाइन दौर की योजना है. प्रतियोगिता का सेमिफाइनल राउंड छह से नौ नवंबर के बीच केरल में आयोजित की जायेगी. वहीं फाइनल प्रतियोगिता केरल के कोची में आयोजित की जायेगी. प्रतिभागियों को नौसेना कर्मियों के साथ बातचीत करने और युद्धपोतों, पनडुब्बियों और नौसेना विमानों पर नौसेना संचालन की रोमांचक दुनिया के बारे में जानने का मौका मिलेगा. संचालन पेशेवर क्विज मास्टर की टीम द्वारा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है