थर्ड लिस्ट में चयनित स्टूडेंट्स का पांच से आठ तक होगा एडमिशन
संवाददाता, पटना:राज्य के प्लस टू स्कूलों में इंटर में एडमिशन के लिए थर्ड मेरिट लिस्ट सोमवार को जारी हो जायेगी. इसके साथ ही स्कूलों को एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी. ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) पोर्टल के जरिए स्टूडेंट्स का मेरिट लिस्ट सोमवार पांच अगस्त को 11 बजे दिन में जारी किया जायेगा. थर्ड लिस्ट के अनुसार 11वीं में एडमिशन आठ अगस्त तक होगा. बोर्ड ने कहा है की तृतीय चयन सूची के आधार पर आठ अगस्त तक एडमिशन के बाद नौ अगस्त तक नामांकन सूची अपडेट करना होगा. बोर्ड ने कहा है कि जिनका नाम थर्ड मेरिट लिस्ट में नहीं है, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. तृतीय मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं होने वाले स्टूडेंट्स तृतीय सूची के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया पूर्ण होने का इंतजार करें. इस दौरान स्टूडेंट्स थर्ड कट ऑफ देख सकते हैं. यह साफ है कि जिन-जिन संस्थानों और विषयों का विकल्प स्टूडेंट्स द्वारा भरा गया था, उन सभी संस्थानों और विषयों का कट ऑफ अंक संबंधित स्टूडेंट्स के कट ऑफ से ज्यादा है. थर्ड लिस्ट के एडमिशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद स्पॉट एडमिशन के संबंध में बाद में जानकारी दी जायेगी. तृतीय चयन सूची में चयनित स्टूडेंट्स अगर आवंटित संस्थानों में एडमिशन नहीं लेते हैं तो वर्तमान सत्र में उनका नाम ओएफएसएस सिस्टम से हटा दिया जायेगा. प्रथम नामांकन के बाद कुछ विद्यार्थियों को तृतीय चयन सूची में बेहतर विकल्प प्राप्त हुआ है, जहां उन्हें पुनः नामांकन कराना होगा. यदि किसी विद्यार्थी का प्रथम चयन सूची, द्वितीय चयन सूची और तृतीय चयन सूची के आधार पर बेहतर विकल्प के संस्थान में चयन होता है तो, ऐसे संस्थानों में विद्यार्थी द्वारा पुनः नामांकन कराने के समय संस्थान द्वारा ऐसे विद्यार्थियों से कोई भी नामांकन शुल्क नहीं लिया जायेगा. पूरी चयन प्रक्रिया के समाप्ति के बाद जो विद्यार्थी अंतिम रूप से जहां नाम अंकित रहेंगे उस संस्थान के प्रधान द्वारा नामांकन से संबंधित शुल्क की राशि की समीक्षा की जायेगी.
200 रुपये प्रति छात्र की दर से संस्थान को भेजी जायेगी राशि :
बोर्ड ने कहा कि नामांकन करने के लिए आवेदन करते समय स्टूडेंट्स से कुल 350 रुपये आवेदन शुल्क लिया गया था, जिसमें 150 रुपये आवेदन शुल्क एवं 200 रुपये संस्थान शुल्क था. प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय सूची के नामांकन के बाद कुल जितने विद्यार्थियों का एडमिशन उनके संस्थानों में होगा उन सभी विद्यार्थियों की कुल संख्या के अनुसार 200 रुपये प्रति विद्यार्थियों की दर से कुल राशि आरटीजीएस के माध्यम से समिति उन संस्थानों को भेज देगी. अत: कोई भी शिक्षण संस्थान किसी स्टूडेंट्स से एडमिशन शुल्क एवं नियमानुसार अन्य शुल्क ही लेंगे. समिति ने कहा है कि अगर कोई दिक्कत होती है तो स्टूडेंट्स हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर कॉल कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है