गुठनी. थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में शनिवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से शर्मा यादव के घर लगी आग में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. परिजन जब तक कुछ समझ पाते आग ने अपना विकराल रूप पकड़ लिया. परिजनों के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घर के अंदर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. शर्मा यादव का कहना था कि घर के अंदर रखे कपड़े, गहने, नकदी, कागजात, अनाज, बेड, समेत दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है. आग पर कीचड़, बालू, मिट्टी और पानी चलाकर काबू पाया. सूचना मिलने के बाद राजस्व कर्मचारी और सीआई ने प्रभावित परिवार से पूछताछ की. और घटनास्थल का निरीक्षण किया. मौके पर पहुंचे मुखिया श्री निवास गुप्ता, कमलेश यादव, अभिषेक यादव, पंकज गुप्ता समेत दर्जनों लोगों ने पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात किया. और हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. इस संबंध में सीओ डॉ विकास कुमार का कहना है कि प्रभावित परिवार की तरफ से अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिला है. लिखित शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर वरीय अधिकारियों को सूचना दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है