23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब तस्करों से कड़ाई से निपटेगी पुलिस: एसपी

हाल के दिनों में जिले में बढ़ी शराब तस्करी को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है. तस्करों के विरूद्ध कड़ाई से निपटने का फैसला किया है. इसको लेकर रविवार को समाहरणालय सभागार हुई क्राइम मीटिंग में पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष दिशा निर्देश दिया है

सीवान. हाल के दिनों में जिले में बढ़ी शराब तस्करी को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है. तस्करों के विरूद्ध कड़ाई से निपटने का फैसला किया है. इसको लेकर रविवार को समाहरणालय सभागार हुई क्राइम मीटिंग में पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष दिशा निर्देश दिया है. एसपी ने दो टूक शब्दों में कहा कि जिस थाने में बड़े पैमाने पर शराब की खेप पकड़ी जयेगी, वहां के थानाध्यक्ष को जवाबदेह बनाया जायेगा. यूपी का बिहार को जोड़ने वाली गुठनी थाना के श्रीकरपुर चेक पोस्ट व मैरवा थाना के धरनी छापर चेक पोस्ट सहित दरौली, नौतन व सिसवन में विशेष गश्त करने का निर्देश दिया है. मीटिंग के दौरान एसपी ने प्रत्येक थाने में घटित आपराधिक घटना, लूट-पाट, हत्या सहित अन्य घटनाओं में अब तक हुई पुलिस कार्रवाई और उपलब्धि के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही पूर्व और वर्तमान में हुए आपराधिक रिकार्ड की जानकारी साझा किया. पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों और वरीय पुलिस पदाधिकारियों को लंबित आपराधिक मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. मोबाइल फॉरेंसिक टीम के कार्यों में आ रही कठिनाइयों की समीक्षा, इआरएसएस के वाहनों द्वारा की जा रही गश्ती एवं आपातकालीन अनुक्रिया के संबंध में, बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन के संबंध में तैयारी की समीक्षा, महावीरी जुलूस की तैयारियों के संबंध सहित अन्य बिंदु पर चर्चा की. मौके पर डीएसपी रक्षित विपिन नारायण शर्मा, यातायात डीएसपी शैलेश प्रीतम, एसडीपीओ सदर अजय कुमार सिंह, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास, महादेवा थानाध्यक्ष कुंदन पांडेय, सराय थानाध्यक्ष धमेंद्र कुमार , एससी एसटी थानाध्यक्ष अखिलेश पासवान, असांव थानाध्यक्ष रवि कुमार, गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष पंकज ठाकुर आदि थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित थे. 17 अनुसंधानकर्ता और दो गृहरक्षक हुए सम्मानित पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने क्राइम मीटिंग के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महाराजगंज को कुशल नेतृत्वकर्ता के लिए और सर्वाधिक कांडों का निष्पादन करने वाले 17 अनुसंधानकर्ता एवं दो गृह रक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही भविष्य में निरंतर ऐसे ही कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया इधर इन सभी पदाधिकारियों के सम्मानित होने के बाद पुलिस विभाग में काफी खुशी की लहर हैं. बड़ी घटनाओं के संबंध में एसपी ने ली जानकारी इधर जिस थाना में बड़ी घटना हुई है वहां के थानाध्यक्षों से एसपी ने जानकारी ली. एसपी ने जानना चाहा कि घटना किस प्रकार हुई, अपराधी कब आए, कितनी की लूट हुई, घटना में कितने लोग शामिल थे, अबतक की क्या स्थिति है सहित अन्य जानकारियां ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें